राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी पर फ़िल्म बनायेंगे इम्तियाज़ अली
1 min readकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंटरटेनमेंट और प्रसिद्ध निर्माता-लेखक-निर्देशक इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की विंडो सीट फ़िल्म्स ने संयुक्त रूप से राधा-कृष्ण की अमर पौराणिक प्रेम कहानी पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की। ‘जब वी मैट’ (Jab We Met), ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) और ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) जैसी आधुनिक प्रेम कहानियों का बेहतरीन निर्देशन करने वाले और इम्तियाज़ अली पीढ़ियों से प्रचलित, संस्कृति, भूगोल एवं परंपरा की सीमाओं से परे इस पौराणिक महाकाव्य के प्रति हमेशा से आकर्षित रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए इम्तियाज़ अली ने कहा कि मैं हमेशा से राधा-कृष्ण की अमर प्रेम कथा के प्रति आकर्षित रहा हूँ। सभी भारतीय लोककथाओं में से मैं कोई दूसरी ऐसी कहानी नहीं जानता जिसके इतने ज़्यादा निजी होने के बावजूद उसका स्तर महाकाव्य का रहा हो। राधा-कृष्ण के इस संसार में कदम रखना हमेशा से मेरा सपना रहा है।
इस महाकाव्य पर बनने वाली यह फ़िल्म इम्तियाज़ अली की आगामी निर्देशन परियोजनाओं में से एक है लेकिन यह उनकी अगली ही फ़िल्म नहीं है क्योंकि इसके लिए बड़े पैमाने पर शोध करने की आवश्यकता है। इस फ़िल्म पर फिलहाल शोध हो रहा है। रिलायंस इंटरटेनमेंट के शिबाशीष सरकार ने कहा कि राधा-कृष्ण की कहानी सबसे ज़्यादा आकर्षित करने वाली प्रेम कहानियों में से एक है और इम्तियाज़ इस क्षेत्र में भारत के सबसे कुशल निर्देशकों में से एक हैं।