दिल्ली में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनवाएंगी हुमा क़ुरैशी
1 min readहुमा क़ुरैशी (Huma Qureshi) ने ‘सेव द चिल्ड्रन’ एक वैश्विक बाल अधिकार संगठन के साथ हाथ मिलाया है जो दिल्ली को महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है। यह पहल दिल्ली में अस्थायी अस्पताल सुविधा के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ 100 बेड होंगे। इस प्रोजेक्ट का और यह भी उद्देश्य है कि घर पर उपचार के लिए रोगियों को चिकित्सा किट प्रदान करें। जिसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थैरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके। इस पहल में हुमा (Huma Qureshi) की हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ (Army of the Dead) के डायरेक्टर जैक स्नाइडर भी मदद के लिए आगे आए है।
I’ve joined hands with @stc_india help Delhi fight the pandemic.
We are working to build a temporary hospital facility in Delhi, that will have a 100 beds along with an oxygen plant. Please support us ❤️🙏🏻 #BreathofLife https://t.co/5RuMP0u0NG pic.twitter.com/bgRuOgfGKq— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 10, 2021
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सिलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। अब बॉलिवुड अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी ने ग्लोबल चाइल्ड राइट्स ऑर्गनाइजेशन ‘सेव द चिल्ड्रन’ (Save the children) के साथ हाथ मिलाया है। इस संस्था के साथ हुमा कुरैशी दिल्ली में एक अस्थाई हॉस्पिटल बनाने में जुटी हुई हैं। इस अस्थाई हॉस्पिटल में 100 बेड और एक ऑक्सीजन प्लांट होगा। इस प्रोजेक्ट में घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों के लिए मेडिकल किट्स भी दी जाएंगी, इसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके।
हुमा क़ुरैशी ने इस वीडियो के जरिये कहा, ‘जैसा कि आप सभी को पता है कि दिल्ली में मेडिकल सिस्टम के ऊपर बहुत बोझ है, हमारी राजधानी को मदद की जरूरत है। पिछले कुछ हफ्तों में, मैं ‘सेव द चिल्ड्रन’ के साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हम शहर में 100 बेड की एक कोविड फैसिलिटी बनाने का प्लान कर रहे हैं। इस इमरर्जेंसी मेडिकल फेसिलिटी में अनुभवी मेडिकल प्रफेशनल्स, दवाइयां और इसका अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा। जो मरीज घर पर हैं, उन्हें हम एक कोविड केयर किट के साथ टेलिकन्सल्टेशन और काफी कुछ देंगे। मैं और मेरा परिवार डोनेट कर चुका है लेकिन हमें आपकी जरूरत है। हर सहयोग एक जिंदगी बचाएगा और कोई भी डोनेशन छोटी नहीं है। इसलिए प्लीज, मैं आपसे हमारी और एक-दूसरे की मदद की अपील करती हूं।’
बहरहाल, आपको बता दें कि 21 मई को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हॉलीवुड डायरेक्टर ज़ैक स्नाइडर की फिल्म ‛आर्मी ऑफ़ द डेड’ (Army of the Dead) रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर ऑनलाइन जारी किया था। यह साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बताई जा रही है। ट्रेलर में अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी (Huma Qureshi) की झलक दिखाई दे रही है। फिल्म में उनके (Huma Qureshi) कैरेक्टर का नाम गीता (Geeta) है, हालांकि उनका क़िरदार क्या होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी निर्माताओं की तरफ से नहीं मिली है।