21/11/2024

बॉलीवुड के 50 रोचक तथ्य

1 min read

भारतीय सिनेमा 100 वर्ष का सफर तय कर चुका है। इस दौरान बॉलीवुड ने कई उपलब्धियां हासिल कीं तो बुरे दौर भी आए। ‘मदर इंडिया’ (Mother India), ‘शोले’ (Sholay), ‘मुगले-ए-आज़म’ (Mughal-e-Azam),  हम आपके हैं कौन..! (Hum Apke Hain Kaun..!, ‘दिलवाले दुल्हनियाँ ले जायेंगे’ (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge), ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots), दंगल (Dangal) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए। भारतीय फिल्मों का लोगों की जिंदगी में अहम योगदान है। लोग अपने पंसदीदा सितारे से जुड़ी लगभग हर बात जानना चाहते हैं। इस बीच कई स्टार्स-सुपरस्टार्स आए और गए, कई फिल्मों ने रिकॉड बनाए तो कई बुरी तरह फ्लॉप भी हुई। बॉलीवुड के किस्से-कहानियाँ, फिल्म स्टार्स की लव लाइफ हर किसी की जुबान पर रहती है। इतना सब होने वाबजूद हम लेकर आए हैं बॉलीवुड की ऐसी बातें, जो शायद अब तक आपको मालूम नहीं होंगी।

बॉलीवुड के 50 रोचक तथ्य / 50 Interesting Facts of Bollywood

  1. के. आसिफ ने अपने जीवन में सिर्फ दो ही फिल्में बनाईं। उनकी पहली फिल्म ‘फूल थी, जो 1945 में रिलीज हुई थी, लेकिन 15 साल तक उनकी कोई और फिल्म नहीं आ सकी। सन 1960 में उनकी दूसरी फिल्म आई- ‘मुगल-ए-आज़म’ (Mughal-E-Azam), जिसने बॉलीवुड को नई पहचान दिलाई। के. आसिफ की तीसरी फिल्म थी ‘लव एंड गॉड’, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। आसिफ का 48 साल की उम्र में निधन हो गया था।
  2. बॉलीवुड की आईकॉनिक फ़िल्म ‘शोले’ (Sholay) का फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ 40 रीटेक के बाद ओके हुआ था।
  3. भारतीय लोग हर साल 270 करोड़ सिनेमा के टिकट खरीदते हैं जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है मगर औसत टिकट मूल्य दुनिया में सबसे कम टिकट मूल्यों में से एक है इसलिए कुल राजस्व हॉलीवुड के राजस्व के मुकाबले बहुत कम है
  4. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) की 1960 में पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ की फीस मात्र 51 रूपये थी।
  5. मुगल-ए-आज़म जब यह फिल्म शूट हो रही थी तब फिल्म का हर एक सीन तीन भाषाओं में शूट हुआ था। फिल्म को हिन्दी, तमिल और अंग्रेज़ी में शूट किया गया था।
  6. तमिल फिल्म ‘मून्द्रू मुडिचु’ (Moondru Mudichu) में सिर्फ 13 साल की श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था।
  7. बॉलीवुड के जम्पिंग जैक माने जाने वाले जीतेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल के रूप में की, वह भी अपनी फिल्म नवरंग (1959) में अभिनेत्री संध्या के लिए।
  8. बॉलीवुड के किंग ख़ान यानि शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) अपनी पहली फ़िल्म दीवाना की सैलरी से ताजमहल घूमने गए थे।
  9. बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान (Amir Khan) जाने माने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के पड़पोते है। जिनके नाम पर भोपाल में एनआईटी भी है।
  10. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दोनों हाथों से लिख सकते है। ये कला उन्होंने कुली फ़िल्म के हादसे के बाद अर्जित की।
  11. फ़िल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर ने जितने महंगे कॉस्ट्यूम पहने उतने कभी किसी बॉलीवुड में किसी कलाकार को नहीं पहनाए गए। इस फिल्म में करीना जो ड्रेसेज पहनी, उनमें से कुछ की कीमत 1.5 करोड़ तक थी। डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने उनके लिए 130 कॉस्ट्यूम बनवाए, जिन्हें दुनिया के टॉप फैशन डिजाइनर्स से तैयार कराया गया था।
  12. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ का नाम 2002 में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था। इस फ़िल्म ने सबसे ज़्यादा अवार्ड 92 जीते हैं।
  13. देवानंद (Devanand) साहब अपनी फिल्मों के टाइटल न्यूज पेपर की हेडलाइंस से लिया करते थे। वो ऐसा इसलिए करते थे ताकि लोग फिल्म से जुड़ाव महसूस कर पाएं।
  14. दादामुनि अशोक कुमार (Ashok Kumar) की पहली फ़िल्म 1936 में आयी। फ़िल्मों में आने से पहले अशोक कुमार एक रासायनिक प्रयोगशाला में लैब असिसटेंट थे।
  15. “मेरा नाम जोकर” (Mera Naam Jokar) एवं “एलओसी कारगिल” (LOC Kargil) भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे लम्बी फ़िल्में हैं, जिनका परदे पर चलने का कुल समय 255 मिनट (4 घंटे 15 मिनट) है।
  16. 40 के दशक में में सिनेमा को निम्न स्तर का व्यवसाय समझा जाता था, संगीतकार नौशाद (Naushad) के माँ-पिता ने उनकी पत्नी के परिवार को उनका व्यवसाय दरजी का बताया था और उनकी बारात में फिल्म ‘रतन’ का संगीत बजाया गया था जिसकी रचना उन्होंने स्वयं की थी।
  17. डिम्पल कपड़िया (Dimple Kapadia) ने 16 बरस की उम्र में फ़िल्म बॉबी से, अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ अपना करियर शुरू किया था। इस फ़िल्म के बाद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी हो जाने की वजह से उन्होंने फ़िल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन 12 साल बाद उन्होंने कमबैक किया फ़िल्म सागर से जिसमें उनके सहकलाकर कोई और नहीं ऋषि कपूर ही थे।
  18. मशहूर फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म को बनने में 16 बरस का समय लग गया था, 1944 में शुरू होकर ये 1960 में प्रदर्शित हुई। इस फ़िल्म का एक गाने “प्यार किया तो डरना क्या” का सेट उस समय 15 लाख की लागत से तैयार किया गया था, जो उस समय की किसी की फ़िल्म के लिए कई गुना ज़्यादा था।
  19. निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने 1969 फिल्म आराधना (Aradhana) में एक छोटी सी हास्य भूमिका निभाई थी उसके बाद उन्होंने अपनी हर फिल्म में हास्य भूमिका करते हैं।
  20. भारत का पहला चलचित्र (राजा हरिश्चंद्र की तरह फीचर फिल्म नहीं) “The Wrestlers ” थी। यह 1899 में फोटोग्राफर हरिश्चंद्र सखाराम भतावडेकर ने बनाया था।
  21. सुनील दत्त (Sunil Dutt) एक हीरो से कहीं आगे एक बॉलीवुड खलनायक थे। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 20 फिल्मों में डाकू की भूमिकायें की थी।
  22. वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अमिताभ बच्चन की माँ और प्रेमिका दोनों भूमिकाएं निभाई है। वह अदालत (1976) में अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका में थी और दो साल बाद रिलीज फिल्म त्रिशूल (1978) में उनकी माँ की भूमिका में थीं।
  23. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को निर्देशक डेविड लीन ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘Lawrence of Arabia’ (1962) में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था मगर अनजान कारणों की वजह से दिलीप साहब ने इंकार कर दिया था बाद में यह भूमिका इजिप्ट के अभिनेता ओमर शरीफ को मिली थी।
  24. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का फिल्म ‘दो आँखे बारह हाथ’ का गाना ‘ए मालिक तेरे बन्दे हम’ को एक पाकिस्तानी स्कूल ने गाने के रूप में इस्तेमाल किया था। इस गीत की रचना वसंत देसाई ने की थी।
  25. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समय के इतने ज्यादा पाबंद थे कि बहुत बार वह फिल्मिस्तान स्टूडियो (Filmistan Studio) के दरवाजे स्वयं खोलते थे क्योंकि वह चौकीदार से पहले वहाँ पहुँच जाया करते थे।
  26. ‘सिलसिला’ (Silsila) एकमात्र फिल्म है जिसमें शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने अमिताभ के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी अन्यथा इन दोनों द्वारा अभिनीत बाकी सभी फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने बड़े भाई की भूमिका निभाई थी। जबकि शशि कपूर, अमिताभ से 4 साल बड़े थे। न फिल्मोंं में ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘दो और दो पांच’, और ‘नमक हलाल’ जैसी सफल फिल्में शामिल है।
  27. बचपन में धर्मेंद्र (Dharmendra) अभिनेत्री सुरैया (Suraiya) के इतने बड़े फैन थे कि उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ को देखने के लिए मीलों पैदल चलते थे। इस फिल्म को उन्होंने 40 से ज्यादा बार देखा था
  28. जॉय मुखर्जी (Joy Mukherjee) ने फिल्म शागिर्द के गाने ‘दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना’ का डांस हांगकांग की नाईटक्लब डांसर से सीखा था। अपनी फिल्म ‘लव इन टोकियो’ की शूटिंग के लिए जाते समय रास्ते में वह एक क्लब में गए और वहा पर इस तेज़तर्रार डांसर से बहुत प्रभावित हुए और जॉय मुखर्जी ने उस डांसर से मिलकर डांस सीखने के लिए कहा।
  29. मीना कुमारी (Meena Kumari) एक कवियत्री भी थी और उन्होंने अपनी कविताओं को अपने पति कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) को भी दिखाने से इंकार कर दिया था।
  30. देविका रानी (Devika Rani) पहली अभिनेत्री थी जिनके पास फिल्म कला की डिग्री थी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने वाली पहली कलाकार भी देविका रानी ही थीं।
  31. अनिल कपूर (Anil Kapoor) का परिवार जब मुंबई आया था तो वह पहले राज कपूर (Raj Kapoor) के गैराज में रहता था बाद में वह मुंबई एक मध्यम वर्गीय इलाके में रहने चले गए थे।
  32. 1964 में बनी संगम (Sangam) पहली हिंदी फ़िल्म थी जिसमें 2 इंटरवल थे। राज कपूर (Raj Kapoor), राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) और वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) द्वारा अभिनीत संगम अत्यंत लंबी होने के लिये प्रतिष्ठित थी जिसके कारण इसे सिनेमाघर में 2 इंटरवल के साथ दिखाया गया था। बाद में 1970 में रिलीज राज कपूर की ही ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Jokar) में भी 2 इंटरवल थे।
  33. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की खलनायक (Khalnayak) का गाना ‘चोली के पीछे’ का विरोध उस समय के 42 राजनीतिक दलों ने किया था
  34. भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ पर फिल्में एक जूनून है मगर यहाँ पर सिनेमा हाल की संख्या ज्यादा नहीं है। भारत में अमेरिका के 40,000 सिनेमाघर की तुलना में मात्र 13,000 सिनेमा हॉल है।
  35. भारतीय फिल्म के पुरस्कारों के इतिहास में केवल एक बार सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार फिल्म खलनायक के गाने ‘चोली के पीछे’ के लिए इला अरुण (Ila Arun) और अलका याग्निक (Alka Yagnik) को संयुक्त रूप से दिया गया था।
  36. साल 2004 में रिलीज हुई ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ का गाना ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ पूरे 20 मिनट लम्बा गाना है। गाने को फिल्म में 3 अलग-अलग सीक्वेंस में फिल्माया गया है लेकिन अगर आप इसका पूरा ऑडियो सुनेंगे तो आपको पूरे 20 मिनट का वक्त निकालना पड़ेगा। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और बॉबी देयोल (Bobby Deol) ने मुख्य भूमिका निभाई है।
  37. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की शूटिंग के बाद, सलमान ख़ान (Salman Khan) ने अपने फार्महाउस के लिए दो नए घोड़े खरीदे और उन्हें क्रमशः बजरंगी और भाईजान नाम दिया।
  38. 100 करोड़ और 200 करोड़, 300 करोड़ के क्लब से बॉलीवुड की पहचान कराने वाले एक्टर का नाम है आमिर ख़ान (Amir Khan)। ‘ग़जनी’ (Ghajani) बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ का बिजनेस और ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म रही। साथ ही साल 2014 में आयी आमिर ख़ान की पीके (PK) 300 करोड़ कमाने वाली पहली फ़िल्म थी।
  39. टिकट खरीदने के मामले में भारतीय पूरी दुनिया में टॉप पर हैं। भारतीय हर साल 2.7 अरब मूवी टिकट खरीदते हैं, लेकिन भारत में टिकट की कीमत सबसे कम है।
  40. आमिर ख़ान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) चीन में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसका प्रीमियर बीजिंग और शंघाई में रखा गया था।
  41. भारत में एक ऐसी फ़िल्म बन चुकी है जिसमें एक ही अभिनेता ने काम किया है और वह फ़िल्म अपने इस कारनामे की वजह से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। सुनील दत्त अभिनीत, निर्मित एवं निर्देशित 1964 में रिलीज ‘यादें’ (Yaadein) एक ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म थी। फ़िल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है- वर्ल्ड फ़र्स्ट वन एक्टर मूवी।
  42. बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अंधविश्वासी हैं। अक्षय किसी भी पेज में सबसे ऊपर “OM” लिखे बिना कुछ भी नहीं लिखते हैं।
  43. आमिर ख़ान की फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) में सबसे ज्यादा ब्रिटिश अभिनेताओं ने भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड के इतिहास में अब तक ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसमें एक साथ इतने ब्रिटिश अभिनेताओं को कास्ट किया गया हो।
  44. फ़िल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraworty) नक्सली हुआ करते थे। ये मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं इसलिए फ़िल्मों में एक्शन अच्छा कर लेते हैं।
  45. समाज के रुढ़ीवादी मुद्दों पर फिल्म बनाने में राज कपूर (Raj Kapoor) साहब का कोई सानी नहीं है लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो खुद एक रुढ़िवादी सोच के शिकार थे। राज कपूर धर्म में बहुत विश्वास रखते थे। इसी कारण उन्होंने किसी के कहने पर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) से पहले नॉन-वेज खाना और शराब पीना बंद कर दी थी।
  46. 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर (Johny Liver) हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे। यहाँ वो एक्टिंग और कॉमेडी कर लोगों को हंसाया करते थे। यहीं पर उनको जॉनी लीवर नाम दिया गया।
  47. 2006 में बनी फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) भारत की पहली फिल्म है जिसे इंटरनेट पर भी रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या थे और मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) थे।
  48. भारत की सबसे पहली 3डी फिल्म My Dear Kuttichatan थी जो की मलयालम भाषा में थी जिसे 1984 को रिलीज़ किया गया था। इसके बाद 1998 में इस फिल्म को हिंदी भाषा में छोटा चेतन (Chota Chetan) नाम से रिलीज़ किया गया।
  49. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है क्योंकि ये पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी है जिसने पा (Paa) फ़िल्म में पिता ने पुत्र का और पुत्र ने पिता का किरदार निभाया था।
  50. फ़िल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) की शुरुआत में वही घड़ी दिखाई गयी है जो शहीद भगत सिंह के फांसी के समय 7:30 बजने पर रुक गयी थी। यह घड़ी रंग दे बसंती में सू (Sue) नाम की लड़की के दादा की थी जिसने भगत सिंह की फांसी को अपनी आंखों से देखा था।
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole