01/11/2024

70वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा; ‘गुलमोहर’ बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म

1 min read

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पूरी हो चुकी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक विजेताओं के नाम का एलान हुआ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया। कांतारा ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं। तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख बेस्ट एक्ट्रेस बनी हैं। ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।

सूरज बड़जात्या और ब्रह्मास्त्र ने हिन्दी की परचम लहराया

सूरज बड़जात्या ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड जीता है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र ‘ ने भी तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा के लिए प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में अरिजीत सिंह, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए संगीतकार प्रीतम को और तीसरा अवॉर्ड बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक्स के लिए ब्रह्मास्त्र ने अवॉर्ड जीता।

होम्बले फिल्म्स ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड

होम्बले फिल्म्स ने 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बड़ी छाप छोड़ी है। हमेशा दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जानें वाले ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कंतारा’ में अपने जबरदस्त काम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं कंतारा ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड होलसम एनर्टेनमेंट का भी अवॉर्ड जीता है। होम्बले फिल्म्स ने कंतारा के साथ पूरे देश में एक बड़ा प्रभाव डाला है, और इस तरह से उनका नेशनल अवॉर्ड जीतना बिल्कुल भी उन्हें इसके काबिल बनाता है। कंतारा और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के साथ, होम्बले फिल्म्स ने ऐसे सफल उदाहरण पेश किए हैं, जिसकी गूंज सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में है।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की विजेताओं की पूरी सूची

  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म – अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म – गुलमोहर
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर (बैकग्राउंड) – एआर रहमान (पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1)
  • बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड – कंतारा (ऋषभ शेट्टी)
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल, सोशल इश्‍यू – कच्‍छ एक्‍सप्रेस (गुजराती)
  • बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – केजीएफ चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1
  • बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2
  • बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी
  • बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन
  • बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल
  • बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का
  • बेस्‍ट असमी फिल्‍म – ईमुथी पुथी
  • बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कंतारा)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)
  • स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – नीना गुप्‍ता (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल – पवन राज मल्‍होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्‍म)
  • बेस्‍ट फिल्‍म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्‍ट्स – ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) – बॉम्‍बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा-हरियाणवी मूवी)
  • बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – केजीएफ चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो
  • बेस्‍ट बुक ऑन सिनेमा – किशोर कुमार: द अल्‍टीमेट बायोग्राफी (अनुराधा भट्टाचार्जी, पार्थ‍िव धर)
  • स्‍पेशल मेंशन (म्‍यूजिक मेंशन) – संजय सलील चौधरी
  • बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन अवॉर्ड – केजीएफ चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट मेकअप – अपराजितो (सोमनाथ कुंडू)
  • बेस्‍ट प्रोडक्शन डिजाइन – अपराजितो (आनंद आध्‍या)
  • बेस्‍ट साउंड डिजाइन – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (आनंद कृष्‍णामूर्ति)
  • बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (रवि वर्मन)
  • बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट – श्रीपथ (मलिकापुरम)
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole