’83’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, कपिल देव बनकर छाये रणवीर सिंह
1 min readबॉलीवुड के सिम्बा अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘83’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म के रिलीज़ होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे देखकर आपको गर्व महसूस होगा। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि क्रिकेट के इस दीवाने देश में यह बहुत पसंद की जाने वाली है। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी सफलता के नया परचम लहरा सकती है।
क्या है 83 के ट्रेलर में ?
3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको रणवीर सिंह रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) की पूरी जर्नी दिखाई देखी कि किस तरह उन्होंने लगन और मेहनत के बल पर टीम की हार को जीत में बदला और भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाया। ट्रेलर देखते हुए कई ऐसे मौके आएंगे जब इन स्टार्स के रूप में आपको असली क्रिकेटर्स नज़र आएंगे और उनकी जीत आपको उस दौर की असल जीत का एहसास करवाएगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं जो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी।
आपको बता दें कि कबीर ख़ान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म 83 साल 1983 विश्वकप विजेता भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल यानी कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
2000 कलाकारों के ऑडिशन के बाद सिलेक्ट हुए 83 के एक्टर्स
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ‘ 83’ फिल्म को ‘न्यूयार्क’ , ‘ एक था टाइगर’, ‘ बजरंगी भाई जान’ जैसी अपनी पिछली ब्लाकबस्टर फिल्मों से अलग बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फिल्म बालीवुड मेनस्ट्रीम सिनेमा में नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों की वीडियो रिकार्डिंग का इस्तेमाल हम नहीं कर सकते थे। क्योंकि वे फर्स्ट जनरेशन वीडियो थे। इसलिए हमें सबकुछ नए सिरे से रिक्रिएट करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर की भूमिका के लिए अभिनेता का चुनाव सबसे ज्यादा मुश्किल था। कई महीने कोशिश करने के बाद इस रोल के लिए ताहिर हुसैन भसीन को चुना गया जिन्होंने नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ में बेहतरीन अभिनय से हमें प्रभावित किया था। इंडियन क्रिकेट टीम के बाकी सदस्यों की कास्टिंग में एक साल लग गए। दो हजार कलाकारों के ऑडिशन के बाद यह काम पूरा हुआ।
एक सीन में दिख रही सचिन की झलक
फ़िल्म 83 के ट्रेलर का एक सीन है जहां पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद चारों तरफ लोग जश्न मना रहे हैं। आतिशबाजी कर रहे हैं, इसी दौरान एक घुंघराले बाल में छोटा बच्चा नजर आता है। ये भी भारत के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की खुशियां मना रहा है। बाल घुंघराले होने के कारण इस बच्चे को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बताया जा रहा है। 1983 में सचिन 10 साल के थे। क्रिकेट के लिए उनका जुनून 83 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद और बढ़ा था। पिछले साल सचिन ने अपने ट्वीट में जीत का जिक्र करते हुए लिखा था, ‘सभी की तरह 1983 का वर्ल्डकप फाइनल मेरी लाइफ का एक हिस्टोरिकल मोमेंट था। मैं आज भी अपने दोस्तों के साथ याद करता हूं कि किस तरह मैंने बीएस संधू की बॉल से लेकर कपिल पाजी के कैच तक हर एक विकेट का जश्न मनाया था। हम कूद रहे थे, क्या शाम थी…।’