01/11/2024

माउंटेन मैन ‘दशरथ मांझी’ के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद

1 min read

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में पिछले कई महीनों से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने और विदेशों से छात्रों को वापस लाने के बाद अब वह कोरोना वायरल लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुके लोगों की मदद को भी आगे आ रहे हैं। हाल में उन्होंने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन में घायल हुए या मारे गए प्रवासी मजदूरों के घर का खर्च उठाएंगे। अब सोनू सूद माउंटेमैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार की मदद को आगे आए हैं।

दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसे समाचार आ रहे हैं कि दशरथ मांझी के परिवार के लोग बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं। इस खबर की एक कटिंग के साथ ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। इसके जवाब में सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।’

बता दें कि दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी के प्यार में अकेले दम पर पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। उनके ऊपर फिल्म ‘मांझी: द माउंटेनमैन’ भी बनी थी जिसमें नवाजु्द्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। दशरथ मांझी बिहार के गया जिले के निवासी थे उनका परिवार अभी भी गांव में गरीबी में जीवन काट रहा है।

यूजर ने ट्विट करके मांगी थी मदद

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करके रियल लाइफ स्टार का तमगा पा चुके एक्टर सोनू सूद ने दशरथ मांझी के परिवार की मदद करने का वादा किया है। सोनू सूद ने एक फैन द्वारा किए गए ट्वीट के बाद वादा किया है कि वह आज ही दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेंगे। सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि एक यूजर ने दशरथ मांझी के परिवार की वर्तमान हालत को लेकर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “सोनू सूद सर ये दशरथ मांझी हैं इन्हें माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है। इनके ऊपर फिल्म भी बनी है। इन्होंने अपनी पत्नी के प्रेम में पहाड़ को काट कर सड़क बना दिया था. आज ये दाने-दाने को मोहताज हैं।”

यूजर ने लिखा, “…आज इन्हें आपकी मदद की सख्त जरूरत है।” इस ट्वीट के साथ यूजर ने दो लोगों का मोबाइल नंबर भी शेयर किया है ताकि सोनू ज्यादा विस्तृत जानकारी ले सकें। सोनू ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “आज से तंगी खत्म। आज ही हो जाएगा भाई” सोनू के इस जवाब पर फैन्स फिदा हो गए और रिप्लाई में उन्होंने सोनू के इस अंदाज की बेहिसाब तारीफें की हैं।

प्रवासी मजदूरों की हालत पर लिख रहे किताब

बता दें कि सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की हालत और उनकी मदद किए जाने को लेकर एक किताब लिख रहे हैं। इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2020 में उन्होंने बताया कि वह इन मजदूरों की मदद को लेकर किताब लिख रहे हैं क्योंकि उनकी मां उनसे कहा करती थी कि जब भी कोई यादगार पल जिंदगी में आए तो उसे डायरी में लिखा जाना चाहिए। इसी बात ने उन्हें किताब लिखने की प्रेरणा दी।

समाचार स्रोत

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole