23/11/2024

अगस्त से खुल सकते हैं सिनेमाघर, I&B मंत्रालय ने की सिफारिश

कोरोना वायरस के कारण देशभर में सिनेमाघर पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े हैं। इसके चलते कई बड़ी फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है। इससे सिनेमाघरों के जरिए अपना परिवार चलाने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।  अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि देश भर के सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने की अनुमति दी जाए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने सीआईआई मीडिया समिति के साथ शुक्रवार को बातचीत की। खरे ने कहा, गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला इस पर अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने 1 अगस्त से या 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को दोबारा से खोलने की सिफारिश की है। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम और पहली रॉ में अल्टरनेट सीट और अगली रॉ खाली रखने का फॉर्मूला भी दिया गया है। उन्होंने कहा, मंत्रालय ने दो मीटर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत सिनेमाघरों को खोलने के लिए सिफारिश की है। हालांकि वह अभी इसकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है।

सिनेमाघरों के मालिक भी इस बैठक के दौरान मौजूद थे। उनका कहना है कि यह फॉर्मूला अनुचित है और इससे ऑडिटोरियम की 25 प्रतिशत क्षमता ही रहेगी। यह सिनेमाघर बंद रहने से भी ज्यादा खराब है। अमित खरे ने बताया कि अगर सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिल जाती है तो सभी आदेशों का पालन करना होगा। एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी और इसके बाद एक लाइन खाली भी छोड़नी होगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 25 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमाघर खोले जाएं हालांकि सिनेमाघर मालिक इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि 25 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमाघर खोलने से उनका बहुत नुकसान होगा। इस बैठक में सोनी, मेडिसन, डिस्कवरी, अमेजन प्राइम, ट्विटर, बेनेट कॉलमैन एंड कंपनी लिमिटे, स्टार प्लस डिज्नी और सीआईआई मीडिया समित के कार्यकारी अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि सिनेमाघरों के बंद रहने की वजह से अमिताभ बच्चन और आयु्ष्मान खुराना स्टारर ‘गुलाबो सिताबो’ और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसके अलावा कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

समाचार स्रोत

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole