प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में लीड एक्टर होंगे बॉबी देओल
1 min readबॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) अगस्त में अपनी आगामी सीरीज ‘आश्रम’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। ओटीटी पर यह वेब सीरीज 28 अगस्त 2020 को प्रसारित होगी। इस बात की जानकारी देते हुए बॉबी देओल ने 1 अगस्त को ‘आश्रम’ वेब सीरीज का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया था।
बॉबी देओल ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो एक बाबा की भूमिका निभाने जा रहे हैं। बॉबी देओल एक ऐसे बाबा का किरदार करने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार ये सीरीज एक राजनीतिक व्यंग्य है और इसके लिए काफी कुछ तथ्य जेल में वक्त बिता रहे डेरा सच्चा सौदा के संचालक राम रहीम की निजी जिंदगी से मिलते हैं। वहीं इस सीरीज में मुख्य महिला किरदार के रूप में अनुप्रिया गोयनका हैं। अनुप्रिया इससे पहले फ़िल्म ‘पद्मावत’ से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पोस्ट के साथ, अभिनेता ने अपनी आगामी सीरीज के बारे में बात करते हुए एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘यहां # आश्रम का पहला लुक है, मैं इसे आप सभी के साथ 28 अगस्त, 2020 को केवल MX Player पर देख रहा हूं।’ नीचे देखें फर्स्ट लुक वीडियो के साथ सीरीज का फर्स्ट लुक।
इस पोस्ट को देखकर बॉबी देयोल के फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके और शानदार अवतार और आगामी प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता की तारीफ की। पोस्ट को लगातार लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। बॉबी के दोस्त और सह-कलाकार भी अभिनेता और पोस्टर की तारीफ़ करते नज़र आए।
प्रकाश झा ने शेयर किया डिस्कलेमर
इस वेब सीरीज में धर्म गुरुओं की नीतियों और कूटनीतियों के बारे में दिखाया जाएगा। चूंकि यह वेब सीरीज एक संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है और धर्मगुरुओं से जुड़ी है तो कंट्रोवर्सी हो सकती है, लेकिन प्रकाश झा इस सीरीज को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते। डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहते। इसी वजह से उन्होंने ट्रेलर रिलीज करने से पहले एक खास डिस्क्लेमर जारी किया है। बता दें कि प्रकाश झा अपनी फ़िल्मों के जरिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम’ भी ऐसे ही मुद्दे पर आधारित है। इस डिस्क्लेमर में डायरेक्टर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। डिस्क्लेमर में उन्होंने कहा, ‘सविनय निवेदन। हम सभी धर्मगुरुओं एवं उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं। अपने देश में मान्य एवं प्रचलित सभी धर्मपंथ, विचार, संस्कृति एवं परंपरा हमारी धरोहर है और हमें उन पर गर्व है, लेकिन यदा-कदा इस गौरवशाली धरोहर का कुछ लोग विकृत प्रयोग कर समाज के भोले-भाले विश्वासी लोगों का शोषण करते हैं और हमारे पूज्य, सच्चे और सम्माननीय धर्मगुरुओं की महान स्थापना को दूषित कर उन्हें बदनाम करते हैं। ‘आश्रम’ की यह काल्पनिक कहानी इसी विषय पर एक प्रयास है।’ यह सीरीज 28 अगस्त को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इसमें वे पगड़ी पहने, दाढ़ी और तिलक के साथ साधु के रूप में दिखाई देंगे।
अभिनेता बॉबी देओल अगस्त में एक और फ़िल्म ‘क्लास ऑफ 83’ में भी दिखेंगे। ‘क्लास ऑफ 83’ शाहरुख ख़ान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बन रही है। प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में यह घोषणा की गई कि यह फ़िल्म अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फ़िल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल कर रहे हैं।