फ़ोर्ब्स 2020: अक्षय कुमार ने जैकी चैन और विल स्मिथ को कमाई में पछाड़ा
1 min readहर साल की तरह इस साल भी फ़ोर्ब्स की टॉप-10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 (Forbes Highest Paid Actors List 2020) की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार बॉलीवुड के महज़ एक ही अभिनेता ने टॉप 10 में जगह बनाई है। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को इस सूची में छठा स्थान मिला है। 1 जून 2019 से 1 जून 2020 की अवधि में अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर (₹ 362 करोड़) की कमाई के साथ हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने इस लिस्ट में जगह पायी है। फ़ोर्ब्स के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है। वहीं एंडोसर्मेंट के मामले में अक्षय कुमार पीछे नहीं हैं। अक्षय कुमार एक साल में कई फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अभी भी उनकी कई फ़िल्में पाइपलाइन में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार इन दिनों यूके में बैल बॉटम (Bell Bottom) की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), सूर्यवंशी (Sooryavanshi), पृथ्वीराज (Prithviraj), अतरंगी रे (Atrangi Re), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) हैं।
अक्षय कुमार ने इन एक्टर्स को छोड़ा पीछे
वैसे तो बॉलीवुड में खान तिकड़ी का ही दबदबा देखने को मिलता है लेकिन अगर दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स की बात आती है तो अभिनेता अक्षय कुमार के आगे सभी फीके पड़ जाते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में देखा गया है जिसे 11 अगस्त, 2020 को जारी किया गया। ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट के टॉप 10 में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने न सिर्फ बॉलीवुड एक्टर को पीछे छोड़ा है बल्कि कई फेमस हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) और जैकी चैन (Jackie Chan) जैसे ग्लोबल सुपरस्टार भी उनसे पीछे रह गये हैं। हालांकि पिछले साल अक्षय कुमार इस सूची में चौथे नंबर पर थे।
फोर्ब्स की टॉप-10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 लिस्ट
फाइटर रिंग के अंदर ‘द रॉक’ से जाने जाने वाले ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज़ हैं। ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मार्क व्हालबर्ग 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ हैं। चौथे नंबर पर एक्टर, डायरेक्टर बेन एफ्लेक (55 मिलियन डॉलर) , पांचवें नंबर पर विन डीजल (54 मिलियन डॉलर), छठे पर अक्षय कुमार (48.5 मिलियन डॉलर), सातवें पर लिन मेनुएल मिरांडा (45.5 मिलियन डॉलर), आठवें पर विल स्मिथ (44.5 मिलियन डॉलर), नौवें पर एडम सैंडलर (41 मिलियन डॉलर), 10वें पायदान पर जैकी चैन (40 मिलियन डॉलर) हैं।
ये हैं फोर्ब्स के सबसे अमीर टॉप 10 सितारे*
- ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक (87.5 मिलियन डॉलर)
- रयान रेनॉल्ड्स (71.5 मिलियन डॉलर)
- मार्क वॉलबर्ग (58 मिलियन डॉलर)
- डायरेक्टर बेन एफ्लेक (55 मिलियन डॉलर)
- विन डीजल (54 मिलियन डॉलर)
- अक्षय कुमार (48.5 मिलियन डॉलर)
- लिन मेनुएल मिरांडा (45.5 मिलियन डॉलर)
- विल स्मिथ (44.5 मिलियन डॉलर)
- ऐडम सैंडलर (41 मिलियन डॉलर)
- जैकी चैन (40 मिलियन डॉलर)
*कमाई- 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक
समाचार स्रोत