24/11/2024

इन बॉलीवुड फिल्मों को सम्मानित करेगी भारत सरकार

1 min read

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान किया है। ये अवॉर्ड्स भारतीय पैनोरामा विनियम 2019 के तहत दिए जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि 26 फिल्मों में सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड की हैं। पंगचेन्पा, ईरूला, पनिया भाषाओं की फिल्में भी अवॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं। केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए फिल्मों और फिल्मी शख्सियतों के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान किया है। सम्मानित होने वाली फिल्मों में ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ (Super 30), आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho), विकी कौशल की ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri- The Surgical Strike) और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ (Gully Boy) समेत कई फिल्में शामिल हैं। सम्मानित होने वाली फिल्मों की सूची में प्रकाश झा की ‘परीक्षा’ (Pareeksha), संजय पूरन सिंह चौहान की ‘बहत्तर हूरें’ (Bahattar Hoorain) भी शामिल हैं। वहीं नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में विक्रमजीत गुप्ता की ‘ब्रिज’, विकास चंद्रा की ‘माया’, पंकज जोहर की ‘सत्यार्थी’, विभा बख्शी की ‘सनराइज’ का नाम भी आया है। इस सूची में हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 अक्टूबर को इसकी घोषणा की है। जिसमें लिखा है ‘संशोधित भारतीय पैनोरमा विनियम 2019’ के अनुसार केन्द्र सरकार ने संबंधित जूरी की सिफारिशों के आधार पर इन सभी फिल्मों, उनके निर्देशकों और मेकर्स कसे अवॉर्ड देने का फैसला किया है। यह अवॉर्ड्स कब और कैसे दिए जाएंगे इसकी कोई जानकारी इस नोटिफिकेशन में नहीं है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole