अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ ने 37 लाख व्यू के साथ ओटीटी पर बनाया नया रिकॉर्ड
1 min readअक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) पहली ऐसी फिल्म है जिसमें इतना बड़ा स्टार है और यह सिनेमाघर से पहले सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई। 9 नवम्बर को शाम 7 बज कर 5 बजे इसे जैसे ही रिलीज किया गया दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। लक्ष्मी ने रिकॉर्ड बना दिया। इसे 37 लाख कॉनकरंट व्यूज़ मिले। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) के नाम यह रिकॉर्ड था जिसे 23 लाख व्यूज़ मिले थे।
कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कुछ शानदार फिल्मों का ऐलान हुआ था जिसके बाद से लगातार इन फिल्मों पर लोगों की नजरें हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘लक्ष्मी’ (पहले इसका नाम पहले लक्ष्मी बम था) भी इस लिस्ट में थी और काफी समय से चर्चा में चल रही थी। ये पहली बार है जब इतने बड़े सितारे की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। लक्ष्मी की रिलीज के बाद से ही कुछ तगड़े रिकॉर्ड सामने आए हैं जो कि पहली बार बने हैं। दरअसल लक्ष्मी व्यूअरशिप के मामले में काफी आगे निकल गई है। लक्ष्मी ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को काफी पीछे छोड़ दिया है और ओटीटी पर पहले दिन के व्यूअर्स को लेकर एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है। सुशांत की फिल्म दिल बेचारा जब रिलीज हुई थी तो ऐसी बातें चल रहीं थीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी समय तक इसका रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘दिल बेचारा’ फ्री फॉर ऑल थी जबकि ‘लक्ष्मी’ पेड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध थी इसलिए लक्ष्मी के रिकॉर्ड का महत्व और बढ़ जाता है। दिल बेचारा की व्यूअरशिप का एक कारण ये भी था कि फिल्म रिलीज होने के पहले ही इस फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का देहांत हो गया था। उनके फैंस ने उनकी आखिरी फिल्म को काफी प्यार दिया था। गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हुई सड़क 3, गुलाबो सिताबो को ज्यादा दर्शक नहीं मिले थे, यानी दर्शकों ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म को महत्व दिया है।
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी लक्ष्मी साउथ फिल्म कंचना (Kanchana) का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार ने बेहतरीन काम कर सभी का दिल खुश कर दिया है।