‘स्पेशल ऑप्स’ को सीरीज नहीं, ‘यूनिवर्स’ बनायेंगे नीरज पांडे
1 min readडिज्नी प्लस हॉटस्टार की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स (Special OPS) को बहुत पसंद किया गया था। इस सीरीज में केके मेनन (K K Menon) ने रॉ एजेंट हिम्म्त सिंह का किरदार निभाया था। फैन्स बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने शो स्पेशल ऑप्स 1.5 की घोषणा कर दी है। शो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है जिसमें केके मेनन नजर आ रहे हैं। स्पेशल ऑप्स 1.5 में हिम्मत सिंह के रॉ एजेंट बनने की कहानी को बयां को किया जाएगा। ‘ए वेडनेसडे’ (A Wedenesday), ‘बेबी’ (Baby), ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ और स्पेशल 26 (Special 26) जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने घोषणा कर दी है कि वह अपनी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ को एक फ्रेंचाइजी के रूप में नहीं, बल्कि एक यूनिवर्स के रूप में आगे बढ़ाएंगे। अपने इस यूनिवर्स में वह अगला सीजन जो लेकर आ रहे हैं, उसका शीर्षक होगा ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’। नीरज पांडे ने साफ तौर पर कहा है कि यह सीजन पहले वाले का न तो सीक्वल है और न ही प्रीक्वल।
स्पेशल ऑप्स 1.5 / Special OPS 1.5
‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ दरअसल सीरीज में अभिनेता के के मेनन के किरदार हिम्मत सिंह पर आधारित होगी। इस सीजन में पता चलेगा कि आखिर हिम्मत सिंह रॉ के एजेंट कैसे बने और वह कहानी में अंत तक कैसे पहुंचा? यह कोई भी प्रीक्वल इसलिए नहीं है क्योंकि इसमें पहले सीजन से पहले की कहानी नहीं है, बल्कि उस सीजन के समानांतर चलने वाली कहानी है। निर्माताओं का कहना है कि यह सीजन इस यूनिवर्स के दर्शकों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि इससे उन्हें आगे की कहानी समझने में आसानी होगी।
अपनी बात जारी रखते हुए नीरज ने आगे बताया कि इस सीजन में दर्शकों को मुख्य किरदार हिम्मत सिंह का इतिहास देखने मिलेगा। इस सीजन की शुरूआत हिम्मत सिंह को एक दूसरा काम दिए जाने के साथ होगी लेकिन कहानी संसद के उसी हमले से आगे बढ़ेगी जहां से यह पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ था। यह कहानी लगभग एक घंटे के तीन एपिसोड्स में दिखाई जाएगी। फिलहाल रिलीज की तारीख तो निश्चित नहीं है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह शो इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगा।
केके मेनन ने कहा, ”यदि आप सोच रहे हैं कि आपने हिम्मत सिंह को सबसे अच्छे रूप में देख लिया, तो फिर स्पेशल ऑप्स 1.5 का इंतजार कीजिए। यह उसके विकास की जबरदस्त कहानी है। यह स्पेशल ऑप्स की प्रीक्वल नहीं। इसमें इस किरदार का दिलचस्प इतिहास है। एक अभिनेता के रूप में मैं अलग-अलग तरह के काम करना पसंद करता हूं और नए यूनिवर्स का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है।” सीरीज का पहला सीजन पिछले साल मार्च में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने बहुत पसंद किया। सीरीज में के के मैनन के अलावा करण टैकर, सैयामी खेर, सना खान, दिव्या दत्ता, सज्जाद डेलाफ्रूज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
स्पेशल ऑप्स 1.5 सीरीज साल 2001 के समय में जाती है और दिखाती है कि हिम्मत सिंह रॉ (RAW) एजेंट कैसे बने। वह किस प्रकार एक अलग ऑपरेशन के लिए अपनी समझदारी का उपयोग करते हैं। यह शो इस साल में रिलीज होगा। स्पेशल ऑप्स की तरह ही यह सीरीज विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर फिल्माई जाएगी और इसमें भरपूर एक्शन-ड्रामा देखने को मिलेगा।