सिनेमाघरों को जल्द मिलेगी 50 फीसदी से अधिक सीटों की अनुमति
1 min readकेंद्र सरकार सिनेमाघरों में सीटों की संख्या 50 फीसदी से अधिक करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। हालांकि, सिनेमा घरों को सख्त गाइडलाइंस का पालन करना होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई गाइडलाइंस जारी करेगा। 2020 में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद देशभर में सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे। 15 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने सशर्त सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी। इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गयी थीं, जिन्हें सिनेमाघरों को हर हाल में पूरा करना था। गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमाघरों को अपनी क्षमता की 50 फीसदी सीटें ही बुक करनी थीं, मगर नये हालात में सरकार इस संख्या को बढ़ा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा हालात का जायज़ा लेने के बाद निर्देश जारी किये हैं, जिनमें कहा गया है कि संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी गतिविधियां जारी रहेंगी। कुछ गतिविधियों को निर्धारित एसओपी का पालन करना होगा। एएनआई के अनुसार, सिनेमाहॉल और थिएटरों को पहले ही 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिली हुई है। अब वे दर्शकों की संख्या बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए संशोधित एसओपी का पालन करना होगा, जिसे सूचना प्रसारण मंत्रालय जारी करेगा।
Cinema halls and theatres have already been permitted upto 50% of seating capacity. Now they will be permitted to operate at higher seating capacity, for which a revised SOP will be issued by Ministry of Information & Broadcasting: Union Home Ministry
— ANI (@ANI) January 27, 2021
इस फ़ैसले से निश्चित रूप से बॉलीवुड को बल मिलेगा। सिनेमाघरों को अधिक सीटों से साथ चलने की अनुमति से फ़िल्ममेकर्स बड़ी फ़िल्मों को थिएटर्स में रिलीज़ करने के लिए प्रेरित होंगे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते लगभग सात महीनों तक थिएटर्स पूरी तरह बंद रहे थे। 15 अक्टूबर को सिनेमाघर खुलने के बाद कम बजट की फ़िल्में तो सिनेमाघरों में आयीं, मगर बड़े बजट की फ़िल्में अभी भी रिलीज़ से दूर हैं। थिएटर मालिकों का मानना है कि सिनेमाघरों को दोबारा खड़ा होने के लिए सुपरस्टार्स की बड़ी फ़िल्मों का सिनेमाघरों में लगना ज़रूरी है।