22/11/2024

दाऊद इब्राहिम पर बन रही हैं 2 वेब सीरीज, रामगोपाल वर्मा और फ़रहान अख्तर में लगी होड़

1 min read

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकार फ़रहान अख्तर (Farhar Akhtar) की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट हुसैन जैदी की किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ (Dongri to Dubai) पर वेब सीरीज बना रही है। वहीं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) भी ‘डी कंपनी’ नाम से दाउद इब्राहिम पर वेब सीरीज, उनकी खुद की रिपोर्ट पर आधारित है। फरहान अख्तर की वेब सीरीज की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के पहले शूट होना शुरू हो गई थी। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर बनने वाली यह दोनों वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

इस बारे में पूछे जाने पर लेखक हुसैन जैदी का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं राम गोपाल वर्मा का कहना है, ‘मुझे पता नहीं वह क्या बना रहे हैं। मैंने ‘डोंगरी टू दुबई’ पढ़ी है। यह अच्छी किताब है। इसके चलते कई गुनाहों को समझने में आसानी हुई है। इसके अलावा और भी कई विषय पब्लिक डोमेन में है जबकि अंडरस्टैंडिंग और कहने का तरीका अलग होगा। मुझे लगता है जिसकी वेब सीरीज अच्छी होगी वह ज्यादा चलेगी।’

ध्यान रहे कि इससे पहले निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के जीवन पर आधारित ‘डी डे’ (D Day) नामक बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं। इसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाई थी।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole