21/09/2024

2021 में रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये बड़ी फ़िल्में

1 min read

कोरोना का एक बड़ा असर सिनेमा की दुनिया पर भी देखने को मिला। ऐसे में बॉलीवुड को साल 2020 में काफी नुकसान उठाना पड़ा, हालांकि नए वर्ष 2021 के साथ ही बॉलीवुड का काम काज पटरी पर आने लगा है। 1 फरवरी से सरकार के नई नियमों के मुताबिक सिनेमाघर 100% दर्शक बिठा सकेंगे। ऐसे में इस साल कई ऐसी फिल्में कतार में हैं, जिनसे बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस को काफी फायदा मिल सकता है। इस साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की स्टार लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जॉन अब्राहम (John Abraham) और बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित कई अन्य सितारे शामिल रहेंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस साल कौन कौन सी फिल्में रिलीज होंगी।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार, इस साल बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं। 2021 में अक्षय कुमार की बैक 2 बैक कई फिल्में रिलीज होंगी। उनकी पहली फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सूर्यवंशी’ (Sooryvanshi) होगी, जो 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन हो नहीं पाई, उसके बाद बैल बॉटम (Bell Bottom), फिर यशराज बैनर तले चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में पृथ्वीराज (Prithviraj) और सबसे बाद में सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे (Atrangi Re) रिलीज होगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी इस साल रिलीज हो सकती है।

सलमान ख़ान

बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान (Salman Khan) भी इस साल तीन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकते हैं। सलमान की आगामी फिल्मों की सूची में ‘राधे’ (Radhe), अंतिम’ (Antim) और ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) शामिल हैं। राधे में सलमान खान के साथ ही रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म अंतिम में सलमान खान उनके जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे। वहीं ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ का निर्देशन साजिद सामजी कर रहे हैं।

रणवीर सिंह

इस साल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की भी तीन फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस सूची में पहली फिल्म ’83 है। यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। रणवीर सिंह के साथ इसमें दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone), पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म 83 के अलावा इस साल रणवीर, फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordar) और ‘सर्कस’ (Cirkus) में नजर आएंगे। ‘सर्कस’ का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे, जबकि फिल्म जयेशभाई जोरदार का निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत हो रहा है।

आमिर ख़ान

इस साल आमिर ख़ान भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोडेंगे। आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, विजय सेठी और मोना सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।

अजय देवगन

इस साल अजय देवगन भी बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक मारने की तैयारी में हैं। इस साल अजय देवगन की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। जिसमें पहली फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj- The Pride of India) है। दूसरी फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) है। यह फिल्म इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम पर आधारित होगी। इसके अलावा अजय देवगन की तीसरी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ ही राम चरण, एनटीआर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। इसके अलावा अजय देवगन की थैंक गॉड, चाणक्य, कैथी रीमेक जैसी फ़िल्में भी हैं लेकिन वे अगले साल ही रिलीज हो पायेंगी।

रणबीर कपूर

इस साल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की भी कम से कम 2 फिल्में जरूर रिलीज होंगी। इस लिस्ट में ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra), शमशेरा (Shamshera) हैं। इसके अलावा लव रंजन की फिल्म भी शामिल है जिसकी अभी शूटिंग शुरू हुई है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनेगी, जबकि ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर और लव रंजन की निर्देशित फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी नजर आएगी। गौरतलब है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। ये रणबीर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म है।

सैफ़ अली ख़ान

इस साल सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) की भी दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। पहली बंटी और बबली-2 (Banty Aur Babli-2) और दूसरी भूत पुलिस (Bhoot Police)। फिल्म बंटी और बबली- 2 साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है। सैफ अली खान की आगामी फिल्मों में प्रभास के साथ आदिपुरुष भी शामिल है, जिसका निर्देशन ओम राउत करेंगे लेकिन आदिपुरुष (Adipurush) इस साल नहीं अगले साल रिलीज होगी।

टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन

इस साल टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी तीन फिल्मों में एक्शन करते नजर आएंगे। टाइगर की लिस्ट में ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti-2), ‘बाग़ी 4’ (Baghi-4) और ‘गणपत’ (Ganpath) हैं। याद दिला दें कि ‘हीरोपंती 2’ और ‘बाग़ी 4’ सीक्वेंस फिल्में हैं। टाइगर के अलावा इस साल कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी सीक्वल फिल्मों में नजर आएंगे। कार्तिक की ‘भूल भुलैया-2’ (Bhool Bhulaiya) और ‘ दोस्ताना-2’ (Dostana-2) इस साल रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा इस साल कार्तिक, फिल्म धमाका (Dhamaka) में भी नजर आएंगे।

इस साल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म फोन बूथ (Phone Booth) में नजर आएंगी, इसके साथ ही दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी। दीपिका, कटरीना के अलावा कंगना रनौत फिल्म तेजस (Tejas) और धाकड़ (Dhaakad) में नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) की फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) और शाबास मितु (Shabash Mitthu) भी इस साल रिलीज होगी।

अन्य महत्वपूर्ण फ़िल्में

इस साल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे भी इस साल रिलीज होगी। चेहरे में अमिताभ बच्चन के साथ रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 2021 में रिलीज हो सकती है। इस साल केजीएफ चैप्टर 2 (KGF-2) रिलीज होगी। केजीएफ 2 में यश के साथ ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म तूफान (Toofan) भी इस साल रिलीज होगी। फिल्म में फरहान एक मुक्केबाज़ के किरदार में नजर आएंगे। तूफान फिल्म का निर्देशन भी राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। इनके अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) की सत्यमेव जयते-2, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की बधाई दो (Badhaai Do), बॉबी देओल, विक्रांत मेसी औत सान्या मल्होत्रा की लव हॉस्टल (Love Hostel), सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की तड़प (Tadap) आयुष्मान खुराना की अनेक (Anek), चंडीगढ़ करे आशिक़ी (Chandigarh Kare Ashiqui), अभिषेक बच्चन और चित्रांदा सिंह की बॉब बिस्वास (Bob Biswas) भी रिलीज होंगी

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole