22/11/2024

दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021: अक्षय और दीपिका सर्वश्रेष्ठ घोषित

1 min read

20 फरवरी, 2021 को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2012 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021) की घोषणा की गयी। इस दौरान ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) को बेस्ट फिल्म, ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बेस्ट ऐक्टर और फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak) के लिए दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। इस समारोह का प्रसारण जी फाइव (Zee5) पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे रहे। अभिनेता के के मेनन (Kay Kay Menon) को मोस्ट वर्सटाइल ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। केके मेनन ‘ब्लैक फ्राइडे’ (Black Friday) , ‘सरकार राज’ (Sarkar Raaj), ‘गुलाल’ (Gulaal) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। स्मरण रहे कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को शुभकामनाएं भेजी थीं। इस अवॉर्ड्स का यह पांचवा संस्करण था। आइए जानते हैं कि किस कैटेगरी में किसको अवॉर्ड मिला है-

दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 की विजेता सूची

  • बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म- पैरासाइट / Parasite
  • बेस्ट फिल्म- तान्हाजीः अनसंग वॉरियर / Tanhaji: The Unsung Warrior
  • बेस्ट डायरेक्टर- अनुराग बासु (लूडो) /  Anurag Basu (Ludo)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जितिन हरमीत सिंह (खुदा हाफ़िज़) / Jitin Harmit Singh (Khuda Haafiz)
  • बेस्ट ऐक्टर- अक्षय कुमार (लक्ष्मी) / Akshay Kumar (Laxmii)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (छपाक) / Dipika Padukone (Chhapaak)
  • क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर- सुशांत सिंह राजपूत (दिल बेचारा) / Sushant Singh Rajpoot (Dil Bechara)
  • क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्ट्रेस- कियारा आडवाणी (गिल्टी) / Kiara Advani (Guilty)
  • बेस्ट ऐक्टर (सपॉर्टिंग रोल)- विक्रांत मैसी (छपाक) / Vikrant Messy (Chhapaak)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (सपॉर्टिंग रोल)- राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम) / Radhika Madan (Angrezi Medium)
  • बेस्ट ऐक्टर (कॉमिक रोल)- कुणाल खेमू (लूटकेस) / Kunal Khemu (Lootcase)
  • बेस्ट वेब सीरीज- स्कैम 1992 / Scam 1992
  • बेस्ट ऐक्टर (वेब सीरीज)- बॉबी देओल (आश्रम) / Bobby Deol (Ashram)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (वेब सीरीज)- सुष्मिता सेन (आर्या) / Sushmita Sen (Arya)
  • टीवी सीरीज ऑफ द ईयर- कुंडली भाग्य / Kundali Bhagya
  • बेस्ट ऐक्टर (टीवी सीरीज)- धीरज धूपर (नागिन 5) / Dheeraj Dhoopar (Naagin 5)
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस (टीवी सीरीज)- सुरभि चांदना (नागिन 5) / Surabhi Chandna (Naagin 5)
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री- धर्मेंद्र / Dharmendra
  • परफॉर्मर ऑफ द ईयर- नोरा फ़तेही / Nora Farehi
  • फटॉग्रफर ऑफ द ईयर- डब्बू रत्नानी / Dabboo Ratnani
  • स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर- दिव्या खोसला कुमार / Divya Khosla Kumar
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा- चेतन भगत / Chetan Bhagat
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री- अदनान सामी / Adnan Sami
  • एल्बम ऑफ द ईयर- तितलियां / Titliyan
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole