22/11/2024

सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा 51वां दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

1 min read

सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) को 51वां दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पांच सदस्यीय ज्यूरी ने एकमत से रजनीकांत के नाम पर मुहर लगाई है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरूवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘‘मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।”

गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है। वर्ष 2018 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कर मेगास्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दिया गया था।

थलाइवा को बधाईयों का तांता लगा

फिल्म अभिनेता रजनीकांत को 2019 का प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की केंद्र की घोषणा के बाद चारों तरफ से बधाइयां दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी और उनके शानदार व्यक्तित्व तथा रूपहले परदे पर उनकी विभिन्न भूमिकाओं की सराहना की।

पीएम मोदी ने टवीट में कहा, ‘‘हर पीढ़ी में मशहूर, जबरदस्त काम जो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक शानदार व्यक्तित्व* ऐसे हैं रजनीकांत जी। अपार हर्ष का विषय है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें ढेर सारी बधाई।’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रभारी सी टी रवि और राज्य के अन्य मंत्रियों समेत लाखों लोगों ने अभिनेता को बृहस्पतिवार को बधाई दी।

येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिष्ठित बाबा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए विभर में प्रशंसित फिल्म अभिनेता जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से थलाइवा कहते हैं, सुपरस्टार रजनीकांत को हार्दिध बधाई। सभी कन्नड़ भाषियों की तरफ से, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं।’’

बेंगलुरु में मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत का असल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु में पूरी की और ज्यादातर वक्त गार्डन सिटी में बिताया। तमिलनाडु में रहने के बावजूद कन्नड़ भाषा पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। उनके मित्र एवं मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने कहा कि किसी भी कलाकार (परफॉर्मिंग आर्टिस्ट) को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा पुररस्कार रजनीकांत के लिए सौ फीसदी सही है जबकि द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि भले ही ‘देर से दिया गया’ लेकिन यह स्वागत योग्य है।

प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन (Kamal Hasan) ने ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद खुशी की बात है कि सर्वोच्च सम्मान, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सुपरस्टार और मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत को दिए जाने की घोषणा की गई है। रजनी के लिए यह पुरस्कार 100 प्रतिशत उचित है जिन्होंने साबित किया है कि वह पर्दे पर उतरकर प्रशंसकों के दिल जीत लेते हैं।’’

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिग्गज अभिनेता को 2019 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। वह तमिलनाडु से सिनेमा की तीसरी फिल्मी हस्ती होंगे जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इससे पहले दिवंगत अभिनेता शिवाजी गणोशन और दिवंगत निर्देशक के. बालाचंदर जो रजनीकांत के गुरू भी रहे हैं, उन्हें यह पुरस्कार मिला है।

स्टालिन ने रजनीकांत को ‘‘प्रिय मित्र’’ और ‘‘अद्वितीय कलाकार’’ के तौर पर परिभाषित किया है और पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए।’’

एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार वेरामुथु, लोकप्रिय हास्य कलाकार विवेक और कई फिल्म हस्तियों ने अभिनेता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सभी 51 कलाकारों की पूरी सूची देखें

क्रमांंकवर्षकलाकार कार्यक्षेत्र / फ़िल्म इंंडस्ट्री
1.1969देविका रानीअभिनेत्री / हिन्दी
2.1970बी. एन. सरकारनिर्माता / बंंगाली
3.1971पृथ्वीराज कपूरअभिनेता / हिन्दी
4.1972पंकज मलिकसंगीतकार / हिन्दी
5.1973रूबी मेयर्स (सुलोचना)अभिनेत्री / हिन्दी
6.1974बी. एन. रेड्डीनिर्देशक / तेलुगु
7.1975धीरेन्द्र नाथ गांगुलीअभिनेता-निर्देशक / बंंगाली
8.1976कानन देवीअभिनेत्री / बंंगाली
9.1977नितिन बोससिनेमैटोग्राफ़र-निर्देशक-पटकथा लेखक / हिन्दी-बंंगाली
10.1978रायचंद बोरालसंंगीतकार-निर्देशक / हिन्दी-बंंगाली
11.1979सोहराब मोदीअभिनेता-निर्देशक- निर्माता/हिन्दी
12.1980पी. जयराजअभिनेता-निर्देशक/हिन्दी-बंंगाली
13.1981नौशाद अलीसंंगीतकार/हिन्दी
14.1982एल. वी. प्रसादअभिनेता-निर्देशक- निर्माता/हिन्दी-तमिल-तेलुगु
15.1983दुर्गा खोटेअभिनेत्री / हिन्दी-मराठी
16.1984सत्यजित रायनिर्देशक / बंगाली
17.1985वी शांतारामअभिनेता-निर्देशक- निर्माता / हिन्दी-मराठी
18.1986बी. नागी रेड्डीनिर्माता/तेलुगु
19.1987राजकपूरअभिनेता-निर्देशक/हिन्दी
20.1988अशोक कुमारअभिनेता / हिन्दी
21.1989लता मंगेशकरगायिका / हिन्दी-मराठी
22.1990ए. नागेश्वर रावअभिनेता / तेलुगु
23.1991भालजी पेंढारकरनिर्देशक-निर्माता-पटकथा लेखक / मराठी
24.1992भूपेन हज़ारिकागायक / असमी
25.1993मजरूह सुल्तानपुरीगीतकार / हिन्दी
26.1994दिलीप कुमारअभिनेता / हिन्दी
27.1995राजकुमारअभिनेता / कन्नड़
28.1996शिवाजी गणेशनअभिनेता / तमिल
29.1997प्रदीपगीतकार / हिन्दी
30.1998बी. आर. चोपड़ानिर्माता / हिन्दी
31.1999ऋषिकेश मुखर्जीनिर्देशक / हिन्दी
32.2000आशा भोंसलेगायिका / हिन्दी-मराठी
33.2001यश चोपड़ानिर्देशक / हिन्दी
34.2002देव आनंदअभिनेता-निर्देशक/ हिन्दी
35.2003मृणाल सेननिर्देशक / बंंगाली
36.2004अदूर गोपालकृष्णननिर्देशक / मलयालम
37.2005श्याम बेनेगलनिर्देशक / हिन्दी
38.2006तपन सिन्हानिर्देशक / बंंगाली-हिन्दी
39.2007मन्ना डेगायक / हिन्दी
40.2008वी.के. मूर्तिसिनेमैटोग्राफ़र / हिन्दी
41.2009डी. रामानायडूनिर्माता / तेलुगु
42.2010के. बालाचंदरनिर्देशक / तमिल-तेलुगु
43.2011सौमित्र चटर्जीअभिनेता / बंंगाली
44.2012प्राणअभिनेता / हिन्दी
45.2013गुलज़ारगीतकार-निर्देशक / हिन्दी
46.2014शशि कपूरअभिनेता-निर्देशक / हिन्दी
47.2015मनोज कुमारअभिनेता-निर्देशक / हिन्दी
48.2016के. विश्वनाथअभिनेता-निर्देशक-पटकथा लेखक / तेलुगु
49.2017विनोद खन्नाअभिनेता / हिन्दी
50.2018अमिताभ बच्चनअभिनेता / हिन्दी
51.2019रजनीकान्तअभिनेता / तमिल-हिन्दी
52.2020आशा पारेखअभिनेत्री / हिन्दी

 

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole