कोरोना से रिकवर हुए अक्षय कुमार, पत्नी ट्विंकल ने शेयर की ख़ास पोस्ट
1 min readबाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। 12 अप्रैल, 2012 को अक्षय कुमार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दी। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक अक्षय के साथ अपना एक कैरिकेचर शेयर किया है।
इस कैरिकेचर के साथ कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा-‘स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है।’ इसके साथ ही ट्विंकल ने #allizwell का इस्तेमाल किया है। ट्विंकल खन्ना की पोस्ट शेयर कर यह अंदाज लगाया जा सकता है कि ट्विंकल अक्षय के घर लौटने पर कितनी खुश हैं। ट्विंकल की इस पोस्ट के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
बता दें कि 5 अप्रैल को अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है। मैं एडमिट हो गया हैं, जल्द वापस आउंगा। आप लोग अपना ध्यान रखें।’
काम की बात करें तो कोरोना संक्रमित होने से पहले वह फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के शूट में व्यस्त थे। इस फिल्म के अलावा अक्षय अतरंगी रे (Atrangi Re), पृथ्वीराज (Prithviraj), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और बैल बॉटम (Bell Botoom) जैसी फिल्मों में दिखेंगे। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) भी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि कोरोना के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है।
राम सेतु की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे अक्षय
मालूम हो कोरोना पॉजिटिव होने से पहले अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रह थे। इसी दौरान उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म ‘राम सेतु’ के 45 जूनियर आर्टिस्ट्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉइज (FWICE) के जेनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा था- ‘राम सेतु की टीम पूरी सावधानी बरत रही है। यह बदकिस्मती है कि जूनियर आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सभी क्वारनटीन में हैं।’