बॉलीवुड की आगामी सीक्वल फ़िल्में
1 min readतनु वेड्स मनु रिटर्न्स, टाइगर ज़िन्दा है, क्रिश 3, फिर हेरा फेरी, धूम 2, गोलमाल रिटर्न्स जैसी फ़िल्मों की ब्लॉकबस्टर सफलता से जगजाहिर है कि बॉलीवुड में सीक्वल फ़िल्मों का खूब बोलबाला है। अत: जानते हैं बॉलीवुड की आगामी सीक्वल फ़िल्मों के बारे में-
सत्यमेव जयते 2 / Satyamev Jayate 2
जॉन अब्राहम (John Abraham), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और आयशा शर्मा (Ayesha Sharma) के मुख्य भूमिका वाली ‘सत्यमेव जयते’ (2018) के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा 27 सितंबर 2018 को निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने की थी। अब फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ईद (2021) पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन बढते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से फ़िल्म का पोस्टपोन होना अब तय लग रहा है। ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य हीरोइन होंगी जो फ़िल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
हंगामा 2 / Hungama 2
हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने आगामी फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) की शूटिंग खत्म की है। ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हंगामा’ (Hungama) का सीक्वल है। पिछली फिल्म में रिमी सेन (Rimi Sen), आफताब शिवदासनी, अक्षय खन्ना, परेश रावल (Paresh Rawal) और राजपाल यादव अहम किरदारों में थे, वहीं अब फिल्म की लीड कास्ट बदल दी गई है। फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी, साउथ एक्ट्रेस प्रनिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की कन्फ्यूजन से भरी लव स्टोरी नजर आने वाली है जिसे कॉमेडी से सजाया गया है। ये फिल्म शिल्पा शेट्टी की एक्टिंग कमबैक फिल्म भी है।
बंटी और बबली 2 / Bunty Aur Babli 2
आगामी क्राइम कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली 2 साल 2005 की बंटी और बबली का सीक्वल है। फिल्म में सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) नजर आने वाले हैं, हालांकि लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और न्यूकमर शरवरी वाघ (Sharvari Vagh) हैं। फ़िल्म बनकर तैयार है, इस फिल्म को साल 2020 के आखिर में रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई है।
एक विलेन रिटर्न्स / Ek Villain Returns
साल 2014 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘एक विलेन’ (Ek Villain) का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। इस नई सीक्वल फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड रोल में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के बीच इन दिनों फिल्म की शूटिंग गोवा में जारी है।
बधाई दो / Badhaai Do
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) ने कुछ महीनों पहले ही ‘बधाई दो’ फिल्म की शूटिंग शुरू की है। ये फिल्म साल 2018 की फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) की सीक्वल है जिसमें पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में थे। इस आने वाली फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली के एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका हैं जो महिलाओं के थाने में अकेले पुरुष हैं। याद रहे कि बधाई हो साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक थी, उम्मीद है सीक्वल भी अच्छा होगा।
दोस्ताना 2 / Dostana 2
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी दोस्ताना (Dostana) एक जबरदस्त हिट फिल्म साबित हुई थी जिसमें प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने लीड रोल निभाया था। अब इस साल फिल्म का सीक्वल दोस्ताना 2 रिलीज होने वाला है जिसमें जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor), कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalvani) लीड रोल में हैं। इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर कॉलिन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है जिसकी शूटिंग का पहला शेड्यूल भी पूरा हो चुका है लेकिन कोरोना की वजह से आगे की शूटिंग रुकी हुई है। हाल ही आई ख़बर के मुताबिक कार्तिक आर्यन इस फ़िल्म से अलग हो गये हैं और उनकी जगह कोई हीरो तलाशा जा रहा है।
भूल भुलैया 2 / Bhool Bhulaiya 2
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही प्रियदर्शन की आइकॉनिक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya) का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) और शाइनी आहूजा (Shahni Ahooja) लीड रोल में थे। वहीं इस नई सीक्वल में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और नलनेश नील जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पहले 2020 में रिलीज किया जाने वाला था हालांकि कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी है। इस फ़िल्म को अनीस बज्मी (Anees Bazmee) निर्देशित कर रहे हैं।
हीरोपंती 2 / Heeropanti 2
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Krati Senon) की डेब्यू हीरोपंती का भी सीक्वल बनने की घोषणा हो चुकी हैं। इसे अहमद ख़ान निर्देशित करेंगे जिन्होंने ‘बाग़ी 2’ और ‘बाग़ी 3’ डायरेक्ट की थी। हीरोपंती यह फिल्म 23 मई 2014 को रिलीज हुई थी। आज फिल्म हीरोपंती को रिलीज हुए छह साल हो चुके हैं। ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ का होना तय है लेकिन अभी हीरोईन का चयन नहीं हुआ है।
इनके अलावा और भी कई फ़िल्में है जिनका सीक्वल बनने की घोषणा हो चुकी है लेकिन शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है- जैसे सलमान ख़ान की ‘किक 2’, सैफ़ अली ख़ान की ‘गो गोवा गोन’, संजय दत्त की ‘खलनायक रिटर्न्स’, और ‘कांटे-2’, मधुर भंडारकर की चांदनी बार, अक्षय कुमार की ओ माय गॉड, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 ।