मजदूरों के मसीहा ‘सोनू सूद’ भी कोरोना पॉजिटिव, बोले- ‘पहले की तरह करता रहूँगा लोगों की मदद’
1 min readकोरोना की दूसरी लहर तेजी से देश में अपे पैर पसार रही हैं। बाॅलीवुड के कई स्टार्स अब तक इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में मजदूरों के मसीहा बन उभरे एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम भी शामिल हो गया है। एक्टर सोनू सूद की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी है। भले ही सोनू सूद को कोविड हो गया है, लेकिन फिर भी वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने फैंस को मैसेज दिया है कि अगर आपको मदद की जरुरत हो तो भी घबराएं नहीं, वह अभी भी लोगों की पहले की तरह ही मदद करेंगे।
सोनू ने पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को क्वरांटीन कर लिया है और सभी सावधानी बरत रहा हूं, लेकिन चिंता की बात नहीं है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। ये याद रखें कि मैं आपकी हर मुसीबत में मदद करने के लिए तैयार हूं।’ सोनू ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, आप सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें.’
पढ़ें सोनू सूद का पोस्ट
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के ब्रांड अंबेसडर हैं सोनू सूद
टीकाकरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरुकता आए इसके लिए कुछ दिनों पहले ही पंजाब सरकार ने सोनू सूद को वैक्सीनेशन ड्राइव का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। सरकार के इस फैसले से सोनू के फैंस काफी खुश हुए हैं। ब्रांड अंबेसडर बनने के बाद सोनू ने कहा था, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं पंजाब सरकार के इस कैम्पेन का हिस्सा हूँ। मैं जानता हूं कि मैं कोई रक्षक नहीं हूँ। मैं सिर्फ एक इंसान हूं और भगवान के बड़े प्लान्स का छोटा हिस्सा हूँ। अगर मैं किसी की जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकता हूँ, तो ये मेरा सौभाग्य है। मैं यही कहूंगा कि भगवान ने मुझे आशीर्वाद दिया है, वह मुझे रास्ता दिखाते हैं और उनकी मदद से ही मैं ये काम कर पा रहा हूँ।
पेशेवर दुनिया की बात करें तो सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोनू की इस फिल्म का डायरेक्शन ई. निवास और निर्माण ‘राज शांडिल्य’ कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा सोनू सूद यशराज बैनर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) लीड रोल में है। मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
याद रहे कि बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं। बता दें कि सोनू सूद से पहले रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, गोविंदा, विकी कौशल, आमिर ख़ान, कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली जैसे बॉलिवुड सिलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।