25/11/2024

4 कहानियाँ, 3 डायरेक्टर्स और 4 एक्टर्स की अनोखी पेशकश है ‘रे’, देखें जबरदस्त टीजर

1 min read

नेटफ्लिक्स ने 28 मई, 2021 को ‘रे’ (Ray) का टीजर शेयर कर सबको बड़ा सरप्राइज दे दिया। ये महान फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की रचनाओं से प्रेरित एक संकलन है जिसमें 4 छोटी कहानियां दिखाई जाएंगी जो 3 दिग्गज फिल्ममेकर्स द्वारा निर्देशित हैं। रिलीज किये गये टीजर में दिखाया गया है कि आपको ‘रे’ में क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। शानदार डायरेक्टर्स के अलावा इसमें प्रतिभाशाली एक्टर्स भी हैं। अली फ़ज़ल, ‘फॉर्गेट मी नॉट’ में, हर्षवर्धन कपूर ‘स्पॉटलाइट’, में, के के मेनन ‘बहरूपिया’ में और मनोज बाजपेयी ‘हंगामा है क्यों बरपा’ में नज़र आयेंगे।

मनोज बाजपेयी ने इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘4 शानदार कहानियां, 3 प्रसिद्ध डायरेक्टर्स, 4 जबरदस्त एक्टर्स।  सभी सत्यजीत रे से प्रेरित हैं। रे का प्रीमियर 25 जून को नेटफ्लिक्स पर होगा। मुख्य अभिनेताओं के अलावा ‘रे’ में राधिका मदान, अकांक्षा रंजन कपूर, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, श्रुति मेनन, चंदन रॉय सान्याल, नीरज पुरोहित, राजेश शर्मा, बिदिता बाग, दिब्येंदू भट्टाचार्या, रघुबीर यादव, मनोज पाहवा और लवलीन मिश्रा भी शामिल हैं।

रे (Ray) का टीजर

क्या है ‘रे’

‘रे’ (Ray) महान फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रे की रचनाओं से प्रेरित एक संकलन है और इसमें 4 छोटी कहानियां दिखाई जाएंगी जो 3 दिग्गज फिल्ममेकर्स की हैं। इसमें 4 एपिसोड होंगे जिसे कुल 3 निर्देशक डायरेक्ट करेंगे।

रे का पहला टाइटल है ‘हंगामा है क्यों बरपा’। इसमें मुसाफिर अली एक पॉपुलर गजल सिंगर हैं जिनका एक सीक्रेट पास्ट है। उनकी मुलाकात होती है एक रेसलर से जो बाद में स्पोर्ट्स पत्रकार बन जाता है। दोनों ट्रेन की जर्नी में मिलते हैं और पता चलता है कि दोनों पहले मिले हैं। इस एपिसोड को अभिषेक चौबे (Abhishek Chobey) ने डायरेक्ट किया है जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और गजराज राव (Gajraj Rao) ने अभिनय किया है।

दूसरे एपिसोड का नाम है ‘फॉर्गेट मी नॉट’ जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। ये एक थ्रिलर स्टोरी है जिसमें अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ श्वेता बसु प्रसाद है।

श्रीजीत ही ने तीसरा एपिसोड भी डायरेक्ट किया है जिसका नाम है ‘बहरूपिया’ जिसमें के के मेनन (Kay Kay Menon) हैं। इसमें एक शख्स की कहानी बताई है जो मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहता है और वह ऐसी जॉब में फंस गया है जिसे वह पसंद नहीं करता। उसके रिलेशनशिप में भी दिक्कत आ रही है।

चौथे एपिसोड का नाम है ‘स्पॉटलाइट’ जिसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है और हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) लीड रोल में हैं। ये शॉर्ट फिल्म एक टाइपकास्ट एक्टर की है जो अपनी इमेज को बदलना चाहता है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole