इंतज़ार खत्म, अक्षय कुमार की ‘बैल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
1 min readबॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बैल बॉटम’ (Bell Bottom) की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और अब फाइनली फिल्म की डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म थिएटर में 19 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अक्षय कुमार का जादू थिएटर में दिखेगा। लॉकडाउन के बाद ये अक्षय की पहली फिल्म होगी जो थिएटर में रिलीज होगी। बैल बॉटम के बारे में बता दें कि ये एक रियल इवेंट पर निर्धारित है और फिल्म की कहानी में आपको 80 के दशक की झलक देखने को मिलेगी। इसमें अविस्मरणीय हीरो के बारे में बताया जाएगा।
अक्षय कुमार ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, ‘मिशन: आपका बड़े पर्दे पर मनोरंजन करना, डेट: 19 अगस्त 2021, बेलबॉटम के आने की घोषणा करता हूं।’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड किरदारों में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
Mission: To Entertain you on the BIG SCREEN
Date: August 19, 2021
Announcing the arrival of #BellBottom! #BellBottomInCinemasAug19@vashubhagnani @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/4z9jCdmJj3— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 30, 2021
बैल बॉटम के लिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में किया था काम
अक्षय और फिल्म की टीम जब शटूिंग के लिए विदेश गई थी तब सभी को पहले क्वारंटाइन पर रहना था जिस वजह से फिल्म की शूटिंग देरी से शुरू हुई। प्रोड्यूसर्स को नुकसान से बचाने के लिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में काम किया और बाकी से भी करवाया। अक्षय नहीं चाहते थे कि प्रोड्यूसर्स को नुकसान हो इसलिए उन्होंने सभी को डबल शिफ्ट में काम करने को कहा था। अक्षय ने करियर के 18 सालों बाद डबल शिफ्ट की थी। अक्षय के इस काम से सभी काफी खुश हुए थे और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग जल्दी खत्म करके सब वापस आ गए थे।
इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) भी रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी पिछले साल रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के कारण यह अभी तक नहीं आई है। इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj), ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re), ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) और ‘राम सेतु’ (Ram Setu) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ में नजर आए थे जो ऑनलाइन रिलीज की गई थी।