22/11/2024

‘बैल बॉटम’ के औसत बिजनेस से बॉलीवुड चिंतित, अब 2022 तक टल सकती हैं आधा दर्जन बड़ी फ़िल्में

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ऐक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍म ‘बैल बॉटम’ (Bell Bottom) का पहला वीकेंड मौजूदा हालात के हिसाब से बेहतर बीता। फिल्‍म ने रविवार को रक्षा बंधन के दिन करीब 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे यानी गुरुवार को फिल्‍म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में हर किसी की नजर फिल्‍म की सोमवार की कमाई पर टिकी रही। ऐसा इसलिए कि यहीं से फिल्‍म के लाइफटाइम कमाई की राह तय होती है। फिल्‍म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्‍स ने बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया है। देशभर में 800 से ज्‍यादा स्क्रीन्‍स पर 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ रिलीज इस फिल्‍म ने ‘फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट’ पास कर लिया है। फिल्‍म ने सोमवार को हालांकि 2 करोड़ रुपये से कम कमाई की। फ़िल्म ने रिलीज के पांचवें दिन ओपनिंग डे की तुलना में कमाई बहुत ज्‍यादा नहीं गिरी है, इसलिए यह फिल्‍म और मेकर्स के लिए राहत की बात है।

रंजीत एम तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी ‘बैल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्‍म ने पहले दिन गुरुवार को 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्‍म ने 2.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 4.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। सोमवार को फिल्‍म की कमाई 1.90 करोड़ रुपये रही है। इस तरह फिल्‍म ने पहले 5 दिनों में 14.65 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।

कुल कलैक्शन 25 से 30 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद

सोमवार की कमाई को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्‍म पहले इस हफ्ते के अंत तक 20 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी। ‘बैल बॉटम’ ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब कोरोना संक्रमण के कारण अभी भी महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में सिनेमाघर बंद हैं। लॉकडाउन के बाद देशभर में 8000 सिनेमा स्‍क्रीन्‍स हैं। महाराष्‍ट्र में थ‍िएटर्स के बंद होने के कारण फिल्‍म की कमाई में हर दिन कम से कम 20 फीसदी का घाटा हो रहा है। हालांकि, 50 फीसदी बैठने की क्षमता और चुनिंदा राज्‍यों में सिनेमाघर खुलने के बीच फिल्‍म को थ‍िएटर्स में रिलीज कर मेकर्स ने साहस दिखाया है। बॉक्‍स ऑफिस पर ‘बैल बॉटम’ के पास खुलकर कमाने के लिए गुरुवार तक का वक्‍त है। ऐसा इसलिए कि 27 अगस्‍त अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की ‘चेहरे’ (Chehre) भी थ‍िएटर्स में रिलीज होगी। ऐसे में कम या ज्‍यादा, इसका असर ‘बैल बॉटम’ की कमाई पर पड़ने वाला है। बाजार के जानकार यह मानते हैं कि ‘बैल बॉटम’ इस हफ्ते 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। ऐसे में फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई 25 करोड़ तक जाने की संभावना बनती है। हालांकि, यदि इस बीच कुछ और सिनेमाघर खुलते हैं तो यह आंकड़ा 30 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

ब्रिटेन में भी ठीक-ठाक कमाई कर रही फिल्‍म

‘बैल बॉटम’ का ओवरसीज कलेक्‍शन भी ठीक-ठाक है। फिल्‍म ने पहले तीन दिनों में ब्रिटेन में 43.31 लाख रुपये कमाए थे। ब्रिटेन में 53 सिनेमाघरों में यह फिल्‍म रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने वहां 11.24 लाख रुपये कमाए। जबकि शनिवार को इसकी कमाई वहां 18.28 लाख रुपये थी। खुद मेकर्स और अक्षय कुमार भी यह मानते हैं कि कमाई के लिहाज से यह सिनेमा के लिए मुश्‍क‍िल भरे दिन हैं। अक्षय कुमार ने फिल्‍म की रिलीज से पहले बॉक्‍स ऑफिस कमाई पर बात करते हुए कहा था कि यदि फिल्‍म मौजूदा हालात में 30 करोड़ रुपये भी कमा लेती है तो यह 100 करोड़ के आंकड़े जैसा होगा। जबकि यदि कमाई 50 करोड़ हो जाती है तो यह 150 करोड़ के मार्क को छूने जैसा होगा।

अब 2022 तक टल सकती हैं आधा दर्जन बड़ी फ़िल्में

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के हिसाब से अक्षय कुमार सबसे भरोसेमंद स्टार माने जाते हैं। बैल बॉटम कोई बहुत महान फिल्म नहीं है, लेकिन देशभक्ति के साथ थ्रिलर का तड़का चलता है। इस कारण फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। कोरोना काल में ही रिलीज हुई मुंबई सागा ने पहले दिन में 2.82 करोड़ की कमाई की थी। रुही ने 3.6 करोड़ कमाए। इसके सामने बैल बॉटम का कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि फिल्म की डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रेटेजी में भी कुछ गलतियां हुईं। अंतिम दिन तक डिस्ट्रिब्यूटर और एग्जिबिटर शेयरिंग का मसला चल रहा था। फिल्म की लोकल पब्लिसिटी नहीं हुई। अक्षय कुमार को देखने वाला बहुत बड़ा वर्ग छोटे शहरों का सिंगल स्क्रीन के दर्शक का है। प्रिंट पब्लिसिटी नहीं होने की वजह से उन तक बात पहुंची ही नहीं।

ट्रेड एनालिस्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर का कहना है कि नॉर्मल दिनों में इस जॉनर की अक्षय कुमार की फिल्में पहले दिन 15-20 करोड़ रुपए कमा लेती हैं। फिल्म गुड न्यूज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 17.56 करोड़ की कमाई की। बैल बॉटम को लेकर अपेक्षा से कम नतीजे आए हैं, जबकि फिल्म बहुत अच्छी है। 30% रेवेन्यू देने वाले महाराष्ट्र में थिएटर बंद हैं, इसका साफ असर दिख रहा है। बैल बॉटम के लिए यह रविवार अच्छा रहा। मगर, फिल्में लगातार आती रहेंगी तो ही दर्शक भी सिनेमाघर में आएंगे। बैल बॉटम का हश्र देखकर बड़ी फिल्मों की रिलीज के बारे में और संदेह हो गया है।

महाराष्ट्र और 100% ऑक्यूपेंसी का इंतजार

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट एन. रमेश बाला ने बताया कि बिग बजट फिल्मों के मेकर्स भी मान रहे हैं कि जब तक महाराष्ट्र में थियेटर नहीं खुलते और सारे देश में 100% ऑक्यूपेंसी की अनुमति नहीं मिलती, लोग भी पहले की तरह सिनेमाघर में नहीं लौटते, तब तक फिल्म रिलीज करने का कोई मतलब नहीं। अब रिलीज होने वाली फिल्मों में चेहरे 27 अगस्त को आ रही है। कंगना रानावत (Kangna Ranaut) की थलाइवी (Thalavi) 10 सितंबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली फिल्म के मुकाबले इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कोई खास उम्मीद भी नहीं की जा रही। बैल बॉटम ही सबसे अहम टेस्ट था।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole