22/11/2024

16 सितंबर से अमेजॉन प्राइम पर देख पायेंगे अक्षय कुमार की ‘बैल बॉटम’

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बैल बॉटम’ (Bell Bottom) के लिए अब भी फैंस में उत्सुकता बरकरार है हालांकि, पिछले ही दिनों इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। जिन दर्शकों ने यह फ़िल्म अब तक नहीं देखी है वे अब यह फिल्म 16 सितंबर से अमेजॉन प्राइम पर देख सकेंगे।

ओटीटी रिलीज के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “सिनेमाघरों में जाने के बाद इस कहानी को और अधिक लोगों तक ले जाने का समय आ गया है और इसके लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘बैल बॉटम’ को रिलीज करने से बेहतर तरीका क्या हो सकता है। 240 से अधिक देशों की पहुंच के साथ और क्षेत्रों में, मुझे उम्मीद है कि एक गुमनाम नायक की यह कहानी दूर-दूर के दर्शकों तक पहुंचेगी.”

अनसंग नायकों की कहानी है बैल बॉटम

फिल्म के निर्देशक रंजीत एम. तिवारी ने कहा, “यह कई अनसंग नायकों की कहानी है जो मुझे लगा कि और सभी को बताए जाने के योग्य हूं। यह एक पेचीदा कथानक का सही मिश्रण है, ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपना सब कुछ दिया जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा।” फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), लारा दत्ता (Lara Dutta), आदिल हुसैन (Adil Hussain) और अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) भी हैं। ‘बैल बॉटम’ का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने अपने-अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट और एम्मे एंटरटेनमेंट के तहत किया है। अमेजन प्राइम वीडियो के सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है और इस कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाने का हमारा प्रयास है। एक आकर्षक स्क्रिप्ट और शानदार प्रदर्शन के साथ, यह हमारी सामग्री पुस्तकालय में एक उत्कृष्ट परिवर्धन है।”

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole