कैटरीना-विक्की कौशल की शादी की तैयारियाँ तेज, रणथंभौर में 45 होटल बुक हुए
1 min readविक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं लेकिन दोनों स्टार्स ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बीते दिनों विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने बताया था कि शादी नहीं हो रही है। लेकिन, रणथंबौर में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का तीन दिन का कार्यक्रम है। इस तरह से लगता है कि ऐक्टर की बहन ने लोगों को झांसा दिया है। यहां तक कि रणथंभौर में शादी के लिए 45 होटल भी बुक हो चुके हैं। ई-टाइम्स ने सबसे पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बारे में बताया था और साथ ही वेन्यू का खुलासा भी किया था। अब एक बार फिर ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणथंभौर के किसी होटल में फोन कर 20 लोगों के लिए बुकिंग करने पर आपको जगह नहीं मिलेगी। रणथंभौर के सोर्स का कहना है, ‘7 दिसंबर से यहां बहुत स्टार्स आने वाले हैं। ईटाइम्स को ये भी पता चला है कि करीब 45 होटल बुक हो चुके हैं। सोर्स ने बताया, ‘यहां होटल बहुत बड़े नहीं हैं। रणथंभौर में छोटे होटल हैं। इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है कि शादी के लिए 40 से अधिक होटल बुक किए हैं, जिसमें बॉलीवुड सिलेब्स आ रहे हैं।’ पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, “संगीत सेरेमनी की फराह खान और करण जौहर मिलकर कोरियोग्राफ करेंगे। फराह खान, कैटरीना कैफ की तरह से संगीत कोरियोग्राफ करेंगी जबकि करण जौहर विक्की की तरफ से कोरियोग्राफर बनेंगे।”
कैट-विकी की शादी में कोरोना का खतरा!
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी पर भी साउथ अफ्रीका से आए नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन का साया मंडरा गया है। इस शादी की खबरों के बीच अब उनके इनवाइटेड गेस्ट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। हालांकि अब कपल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के पास फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली वेडिंग के लिए एक नया प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत वे अपने गेस्ट्स की गिनती घटा रहे हैं। गेस्ट लिस्ट छोटा करने के पीछे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण दुनिया भर में बने चिंता के माहौल को कारण बताया जा रहा है। ब्रिटिश मूल की कटरीना के इंटरनेशनल गेस्ट भी शादी में शामिल होने वाले हैं। ओमिक्रॉन के कारण सरकार की नई गाइडलाइंस आने के बाद इनके आने पर भी संशय बन गया है। इंटरनेशनल गेस्ट्स में कैट की फैमिली के अलावा पेरू के फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो का नाम भी शामिल है।
अनुष्का-विराट भी होंगे शामिल
मेहमानों की लिस्ट एक और नाम जुड़ा है टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ राजस्थान में हो रही विक-कैट वेडिंग में जाने वाले हैं। गौरतलब है कटरीना और अनुष्का दोनों शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ (Zero) और ‘जब तक है जान’ (Jab Tak Hai Jaan) में साथ में काम कर चुकी हैं।
बाराती बनेंगे शशांक खेतान
अब तक करण जौहर, फराह खान और जोया अख्तर के बाद डायरेक्टर शशांक खेतान भी इस शादी में शरीक हो रहे हैं। फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के डायरेक्टर विक्की की ओर से शादी में आमंत्रित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह और करन 7 दिसंबर को होने वाली कपल की संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ कर रहे हैं। वहीं जोया, कटरीना की ओर से शादी में शामिल होंगी। इनके अलावा वरुण धवन और शाहरुख खान का नाम भी बतौर गेस्ट सामने आया है। शशांक बारातियों की तरफ से एंट्री मारेंगे। शशांक पहले वेडिंग गेस्ट के तौर पर कंफर्म हुए हैं। ऐसा रिपोर्ट्स का कहना है।
पहले कोर्ट मैरिज और फिर होंगे सात फेरे
विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी पारंपरिक शादी के लिए जयपुर जाने से पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। हालांकि विक-कैट की वेडिंग को लेकर विक्की की बहन डॉ. उपासना वोहरा ने कहा है कि ये सब अफवाहें हैं और वे दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कटरीना और विक्की सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की वेडिंग ड्रेस पहनेंगे।
कैटरीना कैफ़ के एक करीबी सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लव बर्ड्स 9 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। कटरीना और विक्की के परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शादी की तैयारी शुरू भी कर दी है। बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी।” कथित तौर पर, कटरीना और विक्की की टीम आने वाले सभी मेहमानों के लिए टिकट बुकिंग और रहने-खाने के इंतजाम में लगी हुई है। इस बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग में करीब 200 मेहमान शामिल होंगे।
मेहमान नहीं खींच सकेंगे फ़ोटो
विक्की और कटरीना वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों के लिए एक नो-मोबाइल डिक्टेट लागू करेंगे। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी फोटो या वीडियो उनकी जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर ना आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजन स्थल पर एक निर्धारित क्षेत्र होगा जिसके आगे कोई भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेगा। ए-लिस्टर बॉलीवुड हस्तियों के अलावा, दोनों की फैमिली भी कई लोगों को आमंत्रित कर रही है, तो शादी के मैदान से दूर फोन रखने की यह नीति सभी पर लागू होगी।
9 दिसंबर को होगी कैटरीना-विक्की की शादी
कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी रचाएंगे, जबकि, उनकी सगाई, मेहंदी और संगीत सेरेमनी क्रमश: 7 और 8 दिसंबर को होगी। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि वो राजस्थान में शादी से पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेंगे। दोनों की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में होनी की उम्मीद है। बीते महीने ये खबरें भी आई थीं कि दोनों की शादी के कपड़े मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ़ अब ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में सलमान खान के अलावा फोन भूत में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के संग नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल के पास मेघना गुलज़ार की ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur), शशांक खेतान की ‘गोविन्दा नाम मेरा’, करण जौहर की तख़्त (Takht) और ‘उरी’ जैसी बेहतरीन फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य धर की ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) हैं।