कम स्क्रीन्स के बावजूद ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को मिली धमाकेदार ओपनिंग
1 min readअगर कोई फिल्म दर्शकों के दिल को छू जाए तो कई बार सारे के सारे आंकड़े और कयास धरे के धरे रह जाते हैं। दर्शकों को कब क्या पसंद आ जाए, ये गुत्थी तो कई बार बड़े-बड़े फिल्म निर्माता भी नहीं सुलझा पाते। ऐसा ही कुछ हालिया रिलीज निर्देशक विवेग अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के साथ हुआ है। ये फिल्म ऐसे वक्त सिल्वर स्क्रीन पहुंची जब इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार प्रभास-पूजा हेगड़े की रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम (Radhey Shyam) से था। फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासी चर्चा थी जबकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर ये उत्साह करीब न के ही बराबर देखा जा रहा था। ऐसे में प्रभास की फिल्म राधे श्याम की सुनामी के बीच रिलीज हुई अनुपम खेर (Anupam Kher) और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी कमाई की कुछ खास उम्मीदें नहीं थी।
कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार को बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार काम कर रहे हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में सिर्फ 561 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म की शानदार ओपनिंग ने सभी को चौंका दिया है। कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा हो सकता है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था। यह संख्या अन्य बिग बजट मूवीज के मुकाबले कम है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पहले दिन की कमाई सरप्राइजिंग है।
#TheKashmirFiles springs a BIGGG SURPRISE on Day 1… Despite limited showcasing [630+ screens], the film goes from strength to strength during the course of the day… Evening and night shows EXTRAORDINARY… SOLID GROWTH on Day 2 and 3 is a surety… Fri ₹ 3.55 cr. #India biz. pic.twitter.com/mGu4pxK7MW
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2022
अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।
मिला दर्शक एवं समीक्षकों का प्यार
फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त वर्ड्स ऑफ माउथ मिला। जिसका नतीजा अब फिल्म के कारोबारिक आंकड़ों पर देखने को मिल रहा है। अनुपम खेर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए 3.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि फिल्म वर्ल्ड वाइड स्तर पर पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को और भी इजाफा दिखने वाला है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी पूरे नंबर मिले हैं। फिल्म की कहानी हार्ड हिटिंग और कड़वे सच को दर्दनाक तरीके से ही दिखाई गई है। जो सीधा लोगों के दिलों पर असर करती है। बता दें कि रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखकर दर्शक इतने इमोशनल हो गए कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए और सीट पर ही रोने लगे। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के उस दर्द को दिखाया गया है, जो आज भी उनके सीने में कहीं दबा हुआ है।
जब सीट पर ही रो पड़े दर्शक
फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक बड़ी संख्या में इसे देख रहे हैं। वहीं फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले लोग 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। एक शख्स तो फिल्म की हकीकत बताते-बताते फूट-फूट कर रो पड़ा। उसने कहा कि ये फिल्म नहीं, बल्कि वो ऐतिहासिक दस्तावेज है, जिसे हर शख्स को संभाल कर रखना चाहिए। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देखकर निकले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थिएटर के बाहर जब मीडिया ने फिल्म को लेकर इस शख्स की राय जाननी चाही तो वह रो पड़ा। उसने कहा- ये फिल्म नहीं बल्कि सच्चाई है इस देश की, जिसे हमारे देश के फर्जी सेकुलरों ने छुपाकर रखा। धन्यवाद दूंगा विवेक रंजन अग्निहोत्री को, जो इस सच्चाई को सबके सामने लाए। नफरत करो उन फर्जी सेकुलर हिंदुओं से वरना हमारी आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी। लोगों को ज्यादा से ज्यादा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखना चाहिए।
कुछ लोग तो डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के पैर छूते भी नजर आए। बता दें कि हरियाणा सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है। साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्मयी मौत की कई परतें ‘द ताशकंद फ़ाइल्स’ (The Tashkent Files) फ़िल्म में खोल चुके हैं। ‘द ताशकंद फ़ाइल्स’ को भी दर्शक एवं समीक्षकों ने खूब पसंद किया था।