22/11/2024

महिला क्रिकेट कप्तान ‘मिताली राज’ की बायोपिक ‘शाबाश मितु’ का टीजर रिलीज

1 min read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों खूब बायोपिक बन रही हैं। तापसी पन्नू भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक में काम कर रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘शाबाश मितु’ (Shabaash Mithu) है। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म का पहला टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। मिताली राज के लुक में तापसी पन्नू एकदम फिट बैठ रही हैं। फिल्म ‘शाबाश मिथु’ के टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि खेल का मैदान दर्शकों की तालियों की आवाज से गूंज रहा है। लोगों के हाथ में तिरंगा हैं और वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं। फिर मिताली राज के रोल में तापसी पन्नू की मैदान पर एंट्री होती है और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होती है।

मिताली का किरदार निभा रही हैं तापसी

56 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत क्रिकेट के मैदान से होती है, जिसमें दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट हर किसी के चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट लाने काम कर रही है। सभी लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चियर कर रहे हैं। इसके बाद मिताली राज के रूप में तापसी पन्नू की झलक देखने को मिलती है। वह मैदान में जाने के लिए तैयाार होती हैं। बैटिंग के लिए पैड्स पहनती हैं और उसके बाद अपना क्रिकेट बैट उठाकर खड़ी हो जाती हैं और फिर मैदान में एंट्री लेती हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की पीठ नजर आ रही है। उनकी टी-शर्ट पर ‘मिताली 3’ लिखा है।

टीजर में कुछ आंकड़े भी दिखाए गए हैं। ओवरऑल टीजर की बात की जाए तो तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मितु’ का टीजर काफी शानदार है। इस फिल्म के टीजर ने दर्शकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। अब हर किसी को तापसी की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर किया है, जिसके साथ अभिनेत्री ने दमदार कैप्शन दिया है। इस टीजर के साथ तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, ‘जेंटलमैन के इस खेल में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई…. इसके बजाय उसने अपनी स्टोरी बनाई।’ तापसी पन्नू के इस पोस्ट पर रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वुहू…।’ इसके अलावा फैंस भी तापसी के इस पोस्ट पर कमेंट कर अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं।

मिताली के नाम पर रिकॉर्ड

इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा, एक्टर विजय राज, अजीत अंधरे और एक्ट्रेस प्रिया एवन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की जिंदगी के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम की आस-पास ही घूमती नजर आएगी। मिताली राज ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।  मिताली टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है। जून 2018 में, मिताली राज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।  मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ODI विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, मिताली जो 2005 और 2017 में दो बार ऐसा कर चुकी हैं। मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार 7 बार अर्ध-शतक जड़े हैं। महिला एवं पुरुष, दोनों वर्गों के क्रिकेट में सिर्फ जावेद मियांदाद ही उनसे आगे हैं जिनके नाम लगातार 9 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है। 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole