5 साल बाद शाहरुख की धमाकेदार वापसी, 2023 में रिलीज होंगी 3 फ़िल्में
1 min readसाल 2018 में रिलीज आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘ज़ीरो’ (Zero) के बाद शाहरुख खान ने फ़िल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया था लेकिन उनके फ़ैंस उन्हें फ़िर से फ़िल्मों में देखने के लिए उत्साहित थे और अब आखिरकार शाहरुख खान ने फ़ैंस के इंतजार को खत्म करते हुए एक नहीं बल्कि एक साथ अपनी 3 फ़िल्मों को अनाउंस कर दिया है। शाहरुख खान ने अपनी 3 फ़िल्मों का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। यशराज प्रोडक्शन में बनी एक्शन स्पाई ड्रामा में नजर आने वाले शाहरुख खान अपना एक्शन पैक्ड कमबैक कर रहे हैं। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की फ़िल्म डंकी (Dunki) और साउथ निर्देशक एटली कुमार की फ़िल्म जवान (Jawan) में भी लीड रोल में नजर आएंगे।
2023 में रिलीज होंगी शाहरुख की एक साथ 3 फ़िल्में
शाहरुख ने अपने फ़ैंस के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी तीनों फ़िल्मों- पठान, डंकी और जवान का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। इतना ही नहीं, अभिनेता ने टीजर के साथ अपनी फ़िल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख की तीनों फ़िल्में पठान, डंकी और जवान साल 2023 में दर्शकों और उनके प्रशंसकों का मनोरंजन करने वाली हैं। साल 2023 में शाहरुख की तीन फ़िल्में रिलीज होने पर फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेड ने बताया कि, “शाहरुख एक साल में अपनी 3 फ़िल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। ये तीनों ही फ़िल्में बड़े बजट की बिग एंटरटेनर हैं। तीनों फ़िल्मों का कुल बजट अनुमानित तौर पर 500 करोड़ रुपये तक है। शाहरुख के स्टारडम को देखते हुए मेकर्स ने शाहरुख की फ़िल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।”
पठान- 25 जनवरी 2023
यशराज बैनर के तले बन रही पठान (Pathaan) की बात करें तो इस फ़िल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन आब्राहम, डिंपल कपाड़िया अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा पठान में सलमान खान का भी कैमियो है जो फ़िल्म के हाईलाइट में से एक रहेगा। पठान, 25 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी एक्शन फ़िल्में बना चुके हैं।
जवान- 2 जून 2023
इस साल शाहरुख की दूसरी फ़िल्म जवान (Jawan) में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह एक एक्शन एंटरटेनर है। लार्जर देन लाईफ एक्शन एंटरटेनर फिल्म 2 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस तरह ये शाहरुख की पैन इंडिया फ़िल्म बनेगी। जवान को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है। यह गौरी खान द्वारा निर्मित हैं। जवान के बारे में शाहरुख ने कहा, “जवान एक यूनिवर्सल कहानी है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है और सभी के आनंद के लिए है। इस अनोखी फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं। टीज़र सिर्फ एक शुरूआत है और आने वाले समय की झलक देता है।”
डंकी- 22 दिसंबर, 2023
यह शाहरुख की इस साल तीसरी फ़िल्म होगी। इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। साथ ही पहली बार राजकुमार हिरानी इस फ़िल्म में शाहरुख को डायरेक्ट करेंगे। यह फ़िल्म कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा भी है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर फ़िल्म को प्रेजेन्ट करेंगे। डंकी 22 दिसंबर, 2023 (क्रिसमस) को रिलीज होगी।