‘भोला’ का दूसरा टीजर रिलीज, भस्म लगाकर अजय देवगन ने किया हैरान
1 min read
बॉलीवुड के सिंघम स्टार ‘अजय देवगन’ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने भोला का दूसरा टीजर रिलीज किया है। 2 महीने पहले ही अजय देवगन की ‘भोला’ का पहला टीजर रिलीज किया गया था। अब फिल्म के दूसरे टीजर में अजय भस्म लगाकर दुश्मनों का काम तमाम करने आ रहे हैं। अजय देवगन की भोला एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है। भोला में अजय कैदी तो वहीं, तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अजय जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर से ये तो साफ जाहिर होता है कि ये फिल्म एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी।
अजय देवगन ने शेयर किया ‘भोला’ का दूसरा टीजर
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘भोला’ का टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब एक चट्टान, सौ शैतान से टकराएगा। अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला एक्शन, ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म में अभिनेता एक कैदी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अभिनेत्री तब्बू एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करती दिखेंगी। फिल्म के टीजर की शुरुआत अजय देवगन से होती है। इसके बाद अजय देवगन फुल एक्शन में नजर आते हैं। बाद में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री होती हैं, जहां उन्हें कुछ लोग बालों से घसीटते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी ड्रग माफिया को लेकर बनी है।
Jab ek chattaan, sau shaitaanon se takrayega… #BholaaTeaser2 Out Now.https://t.co/AJKfRjSdPH #Bholaain3D #Tabu @vineetkumar_s @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/LHr61e8b4G
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 24, 2023
30 मार्च को रिलीज होगी ‘भोला’
‘भोला’ के इस टीजर को देखने के बाद अब हर कोई फिल्म की रिलीज के लिए बेताब है। ‘भोला’ 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है कि अजय ने इस फिल्म में एक्टर के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय ‘यू मी और हम’ (U Me Aur Hum, ‘शिवाय’ (Shivay), ‘रनवे 34’ (Runway 34) जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
तमिल ‘कैथी’ की रीमेक है ‘भोला’
अजय देवगन की फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था। साल 2019 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।