21/09/2024

आईकॉनिक सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक रिलीज, अक्षय-इमरान ने किया धमाकेदार डांस

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं, आज ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हो गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। मनोरंजन से भरपूर ट्रेलर के बाद, सेल्फी के निर्माताओं ने ‘मैं खिलाड़ी’ शीर्षक से फिल्म के पहले गाने का खुलासा किया। उसी का टीज़र हाल ही में जारी किया गया था और दर्शक बीट्स पर झूमने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और पूरा गाना आउट हो चुका है।

इमरान ने शेयर किया गाना ‘मैं खिलाड़ी’

इमरान हाशमी ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”डांस हो या एक्शन, खिलाड़ी यह सब करता है! मैं खिलाड़ी आपका है। ताली बजाओ… शोर मचाओ… अब इसे सुनें! #सेल्फी 24 फरवरी से सिनेमाघरों में।” काले चश्मे और काली पतलून के साथ बहु-पैटर्न वाली सीक्विन जैकेट के साथ इमरान हमें 70 के दशक का एहसास दे रहे हैं। गाने के अनूठे मूव्स फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल जाने के लिए काफी हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो सबसे ज्यादा इमरान के किरदार की चर्चा हुई थी। नेटिज़न्स उसे एक पुलिस वाले के किरदार को निभाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है ये गाना

‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है। खास बात ये है कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। इस मूवी में उनके साथ एक्टर सैफ़ अली खान नजर आए थे। ये फिल्म काफी हिट रही थी। हर दौर में कुछ गीत ऐसे आते हैं जो लोगों की बचपन की यादों से जुड़े होते हैं। साल 1994 में रिलीज फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का टाइटल सॉन्ग भी ऐसा ही था जो उस समय के हर उम्र के लोगों को पसंद आया था। अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी इस फिल्म में लोगों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म का टाइटल सॉन्ग ने भी अपने दौर में खूब कमाल किया था। ये गीत उनमें से था जिन्हें हाल फिलहाल तक सुना जाता रहा है। अब इस गाने की यादें फिर से ताजा हो रही हैं। गाने में बस यही बदलाव है कि इस बार अक्षय के साथ सैफ की जगह इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। गाने को पुरानी बीट्स के साथ नया तड़का लगाकार पेश किया गया है। ‘मैं खिलाड़ी’ गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी को काफी पसंद ​किया जा रहा है, लेकिन अगर आपने इस गाने के ओरिजनल वर्जन को देखा है तो आपको रीमेक में कहीं न कहीं सैफ की याद जरूर आएगी। गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को उदित नारायण और अभिजीत ने गाया है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अहम भूमिका के साथ नुसरत भरूचा और डायना पेंटी दिखेंगी।

24 फ़रवरी को रिलीज होगी ‘सेल्फ़ी’

सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। इमरान हाशमी और अक्षय कुमार पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे जिसने फिल्म की चर्चा भी बढ़ा दी है। फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं। यह 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी रिलीज को रिलीज हुआ था। जो 3 मिनट 03 सैकेंड का है जिसे दर्शकों ने खासा पंसद किया है।

अक्षय-टाइगर ने भी किया ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस

बुधवार को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का गाना मै खिलाड़ी रिलीज हुआ है। इस गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रील भी बना रहे हैं। ऐसे में अब टाइग को भी अक्षय और इमरान की फिल्म का गाना पसंद आया और उन्होंने भी सुपरस्टार के साथ इसपर डांस किया। वीडियो में दोनों ब्लैक अटायर में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। पर्दे पर फैंस इन एक्शन हीरोज को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole