26/04/2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ग़ुस्से में बॉलीवुड

1 min read

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पहलगाम में आंतकवादियों ने बेरहमी से कई लोगों का कत्ल किया। घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। पीड़ितों के मुताबिक, आंतकियों ने पहले उनसे उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा जो नहीं पढ़ पाया, उसे उसके परिजनों के सामने गोली मार दी गई। इस हमले में करीब 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में गम का माहौल है तो वहीं जनता में आक्रोश भी है। आम जनता से लेकर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा कर रहा है। इस हमले ने बॉलीवुड कलाकारों की भी नींद उड़ा दी है। शाहरुख खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार, सलमान खान, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, कमल हसन और अनुपम खेर समेत तमाम सेलेब्स ने इस हमले की निंदा की है।

हमले पर क्या बोला बॉलीवुड?

  • शाहरुख खान ने दुख जताते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय कृत्य से दुखी हूं और मेरे लिए अपने गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना जाहिर कर सकते हैं । हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों, मजबूत बनें और इस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ पाएं।”
  • वहीं अक्षय कुमार ने लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बेहद आहत हूं। इस तरह की निर्दोष लोगों की हत्या करना मानवता के नाम पर कलंक है। मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।”
  • प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में जो हुआ, वह निंदनीय है। लोग वहां छुट्टियां मनाने, हनीमून मनाने, अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने आए थे। वे बस कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे। कई मासूम लोगों की जान उस तूफान में फंस गई, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। अपनों के सामने ही उन्हें निशाना बनाया गया। यह ऐसी घटना नहीं है जिसे हम भूलकर आगे बढ़ सकें। यह हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हमले से प्रभावित हुए हैं।”
  • संजय दत्त ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता। इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें इसका करारा जवाब देना होगा। मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए।”
  • अनुपम खेर इस घटना पर दुख जताते हुए रो पड़े। उन्होंने भावुक होकर कहा- “गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं!” इसके साथ ही वीडियो में कहा- “आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है। मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है, कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में और कश्मीर फाइल्स तो बस उसी दर्द की एक हल्की सी झलक थी,  जिसे बहुत लोगों ने ‘प्रोपेगेंडा’ कहकर खारिज कर दिया। कभी-कभी शब्द अधूरे और नाकाफी लगते हैं, जैसे वो आपके दिल में जो चल रहा है उसे पूरी तरह बयान ही नहीं कर सकते।”
  • सोनू सूद ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसे एक कायर हरकत बताया है। सोनू ने लिखा-“पहलगाम में हुए मासूम पर्यटकों पर आतंकियों के कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस सभ्य समाज में आतंकियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। ये बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबियों को इस हमले में खो दिया है। जो घायल हैं मैं उन सभी के जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूँ। ओम साई राम।”

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला कर दिया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई है। ऑफिशियल बयान के मुताबिक ये हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ (CRPF) की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों की तलाश कर रही है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं और हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा कहे जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

सभी के ट्वीट यहाँ देखे जा सकते हैं

4 thoughts on “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ग़ुस्से में बॉलीवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole