21/09/2024

टाटा ग्रुप की सफलता पर बनेगी वेब सीरीज, दिखेगा 200 साल का इतिहास

1 min read

टाटा ग्रुप पर वेब सीरीज बनने जा रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल रिसर्च का काम चालू है और इसके बाद कास्ट ढूंढना शुरू किया जाएगा। सीरीज को 3 सीजन में पेश किया जाएगा। टाटा समूह की शुरुआत जमशेदजी ने 21 हजार रुपये से की थी। आज टाटा समूह की कंपनियों का टर्नओवर लाखों करोड़ रुपये में है। सीरीज में जमशेदजी से लेकर रतन टाटा तक के जीवन पर फोकस किया जायेगा।

देश की सबसे बड़ी कंपनी है टाटा

टाटा ग्रुप आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक है। रतन टाटा को हम सब देख ही रहे हैं और उससे पहले जमशेदजी ने टाटा ग्रुप की शुरुआत की थी। कई लाखों करोड़ों के टर्न ओवर वाली इस कंपनी का इतिहास करीब 200 साल का है और इसे ही अब एक वेब सीरीज में दिखाया जाएगा। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑलमाइटी मोशन पिक्चर इस वेब सीरीज को बनाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके तीन सीजन होंगे और शूटिंग अगले 6-7 महीनों बाद शुरू की जा सकती है। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन काम शुरू किया गया है जिसमें रिसर्च चल रहा है। सोर्स ने कहा कि बिना सही रिसर्च के इतनी बड़ी कहानी को दिखाना नाइंसाफी होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक वेब सीरीज में अब तक के इतिहास पर बराबर फोकस होगा न कि सिर्फ रतन टाटा पर। चूंकि इस वक्त रतन टाटा ही फेमस हैं, इसलिए लोग समझ बैठेंगे कि ये उनकी कहानी है लेकिन पूरे टाटा समूह का सफर इसमें दिखाया जाएगा। रतन टाटा समेत बाकी किरदारों की भी तलाश शुरू होगी, लेकिन उससे पहले मेकर्स स्क्रिप्ट पूरी कर लेना चाहते हैं।

नेशन बिल्डिंग में टाटा का योगदान

टाटा समूह ने न सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाया है बल्कि नेशन बिल्डिंग का काम भी किया है और ये चीज बखूबी सीरीज में दिखाई जाएगी। सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट गिरिश कुबेर की किताब पर आधारित है। इस किताब का नाम है- द टाटास: हाव ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस और ए नेशन (‘The Tatas: How a family built a Business and a Nation’ )। बिजनेस से जुड़ी कहानियों को स्क्रीन पर लाने में माहिर प्रोडक्शन हाउस Almighty Motion Picture यह तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में टाटा परिवार पर सीनियर जर्नलिस्ट गिरीश कुबेर की किताब के राइट्स को खरीदा है। प्रोडक्शन हाउस ने इस किताब के राइट्स ले लिए हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये वेब सीरीज कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole