21/11/2024

144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अभिनेता

1 min read

क्या आप जानते हैं ? 144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अभिनेता कौन है? और वह अपने इस कारनामे की वजह से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है!

जी हाँ ये अभिनेता हैं जगदीश राज (Jagdish Raj), जिन्होंने 144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदाकर अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिखवाया है!

‘पुलिस ने तुम्‍हें चारों तरफ से घेर लिया है। भागने का और कोई रास्‍ता नहीं है। तुम्‍हारी भलाई इसी में है कि खुद को कानून के हवाले कर दो।’ सिनेमाई पर्दे पर यह डायलॉग हम सभी ने न जाने कितनी बार सुना है। बॉलीवुड की फिल्‍मों में मुजरिम चाहे अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) हो या देव आनंद (Dev Anand), एक दौर ऐसा था जब पुलिस की वर्दी में सायरन वाली जीप से एक ही शख्‍स उतरता था। जगदीश राज। जी हां, बॉलीवुड में यूं तो कई ऐक्‍टर्स को टाइप-कास्‍ट (एक जैसे रोल) किया गया, लेकिन जिस एक ऐक्‍टर ने टाइप-कास्‍ट होने के बावजूद अपनी अमिट पहचान बनाई, वो थे जगदीश राज।

जगदीश राज के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • जगदीश राज का जन्म साल 1928 में ब्रिटिश भारत के सरगोधा में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। इन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस निरीक्षक का किरदार निभाया था। इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम भी दर्ज है।
  • ‘गैम्‍बलर’, ‘काला बाज़ार’, ‘दो चोर’, ‘सिलसिला’, ‘हम दोनों’, ‘नसीब’, ‘बोल राधा बोल’, ‘बेवफा सनम’, जगदीश राज ने अपने करियर में तमाम छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया। हर बड़े स्‍टार के साथ उनका राबता रहा। फिर चाहे वह देव आनंद हों या अमिताभ बच्‍चन, ऋष‍ि कपूर हो या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा या राजकुमार।
  • जगदीश राज ने कुछ फिल्मों में न्यायाधीश या चिकित्सक का किरदार भी निभाया था। हालांकि बाद में 80 और 90 के दशक से उनकी फिल्मों में सक्रियता कम होने लगी।
  • कहते हैं कि कई बड़ी फिल्मों में पुलिस निरीक्षक का किरदार निभाने वाले जगदीश राज ने बाद में पुलिस की वर्दी ही सिलवा ली थी। वे भूमिका के लिए निर्माता निर्देशक का फोन आते ही सीधे कॉस्ट्यूम में सेट पर पहुंच जाया करते थे।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर को उनके बारे में पता चला तो वे जानने के लिए काफी उत्सुक हुए। फिल्मों में एक तरह के खास किरदार को निभाने वाले जगदीश के बारे में जानकर वे हैरान रह गए। फिर लंबी लिस्ट देखकर गिनीज बुक की टीम को जांच के लिए बम्बई बुलाया गया। इस तरह फिल्मी पुलिस निरीक्षक का किरदार निभाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगदीश राज का नाम दर्ज हो गया।
  • जगदीश खुराना के बारे में एक किस्सा काफी दिलचस्प है। जब फिल्म लोहा और नाइंसाफी में उन्हें पुलिस कमिश्नर का किरदार निभाने को मिला तो उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में जवाब दिया। वे बोले ‘चलो, मेरा प्रमोशन तो हुआ’।
  • जगदीश राज ने साल 1992 में फिल्मों से संन्यास ले लिया था। जबकि उनकी आख‍िरी फिल्‍म साल 2004 में रिलीज हुई। अक्षय कुमार और श्रीदेवी की इस‍ फिल्‍म ‘मेरी बीवी का जवाब का नहीं’ में भी जगदीश राज पुलिस वाले की भूमिका में थे। वह इसमें पुलिस महकमे के डीआईजी बने थे।
  • जगदीश राज ने 1992 में फिल्मों से दूरी बनाते हुए संन्यास ले लिया था। उन्हें श्वास संबंधी बीमारी ने जकड़ लिया था। इसके बाद 85 साल की उम्र में 28 जुलाई 2013 को जुहू स्थित घर में उनका निधन हो गया।
  • उनकी एक बेटी अनीता राज खुराना हैं जो खुद भी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इन्होंने प्रेम गीत, जरा सी जिंदगी, जमीन आसमान, मास्टर जी छोटी सरदारनी जैसी फिल्मों में अभिनय किया। जगदीश खुराना की एक और बेटी है जिनका नाम रूपा मल्होत्रा है।
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole