हरियाणा के बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाईल्स’
1 min read
कश्मीरी पंडितों के दर्द और आपबीती को बयां करती अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों सिनेमाघरों से निकलते हुए अपनी आंखों में आंसू लेकर निकले हैं। फिल्म को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार को रिलीज हुई और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही है। बीते दिन फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छह महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया।
ऐसे में हरियाणा सरकार के बाद जबरदस्त समीक्षाओं के बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ को गुजरात में टैक्स फ्री करने कि घोषणा कर दी गई है। एएनआई ने ट्विटर पर एक अपडेट साझा किया जिसमें लिखा था, ‘गुजरात ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर हरियाणा और गुजरात में टैक्स फ्री घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे ट्रैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। निर्देशक विवेक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत आभार माननीय मनोहर लाल खट्टर जी। कोरोना काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फिल्म देखने में आपका यह निर्णय काफी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मजबूती पकड़ेगा।’
हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, उनकी अभिनेता-निर्माता पत्नी पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये बटोरे और दूसरे दिन यह बढ़कर 8.25 करोड़ रुपये हो गया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रभास स्टारर ‘राधे श्याम’ को कड़ी टक्कर दे रही है। तीसरे दिन इस फ़िल्म ने करीब 14 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनेस किया है।
अक्षय कुमार भी जल्द देखेंगे ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की हर तरफ तारीफ हो रही है। जिन लोगों ने फिल्म देखी है वो तो तारीफ कर ही रहे हैं, वहीं जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है वो भी रिव्यू देखकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब फिल्म की तारीफ करने में एक और नाम जुड़ गया है और ये नाम कोई आम नहीं बल्कि एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और अनुपम खेर की तारीफ की है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुपम खेर के ट्वीट को रीट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर आपके परफॉर्मेंस के बारे में बिल्कुल अविश्वनीय बातें सुनकर दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में वापस देखना अद्भुत है। जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद है। जय अम्बे।’
Hearing absolutely incredible things about your performance in #TheKashmirFiles @AnupamPKher
Amazing to see the audience back to the cinemas in large numbers. Hope to watch the film soon. Jai Ambe. https://t.co/tCKmqh5aJG— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2022
पीएम मोदी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
साथ ही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फिल्म की टीम से मुलाकात की और उन्हें इसके लिए बधाई भी दी। कश्मीरी पंडितों के दर्द और आपबीती को बयां करती फिल्म में अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं