रीना रॉय, श्रीदेवी के बाद इच्छाधारी ‘नागिन’ बनेंगी श्रद्धा कपूर
1 min readछोटे और बड़े पर्दे पर नाग-नागिनों की कहानियों का अलग ही आकर्षण रहा है। हिंदी सिनेमा के गोल्डन पीरियड से लेकर आज तक इच्छाधारी नाग-नागिन की मोहब्बत और नागिन का बदला आज भी दर्शकों को रोमांचित करता रहा है। नाग-नागिन की इन पौराणिक कहानियों से दर्शकों का दिल अभी भी भरा नहीं है और वक़्त-वक़्त पर यह कहानियां अलग-अलग किरदारों के साथ नये अंदाज़ में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आती रही हैं। इसी को आगे बढाते हुए अब बारी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की है, जो नागिन ट्रायलॉजी में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती नज़र आएंगी। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना विशाल फूरिया ने की है, जो इसके निर्देशक हैं और उन्हें निर्माता निखिल द्विवेदी का साथ मिला है। 28 अक्टूबर, 2020 को श्रद्धा कपूर ने ट्वीट के ज़रिए यह ख़बर दी। उन्होंने लिखा- “स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें में देखकर बड़ी हुई हूँ और हमेशा ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी, जो भारतीय लोक कथाओं से जुड़ी रही हो।”
बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद दिखेगी नागिन
यदि नागिन फ़िल्मों की बात करें तो इस थीम पर हिंदी सिनेमा में कई फ़िल्में आ चुकी हैं और इनमें कई जाने-माने कलाकार काम कर चुके हैं। इस विषय की सबसे पुरानी और यादगार फ़िल्म 1954 में आयी ‘नागिन’ (Nagin) है। इस फ़िल्म में प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) और वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह दो दुश्मन आदिवासी कबीलों (सपेरे) के किरदार माला और सनातन की प्रेम कहानी थी। इस फ़िल्म का संगीत बेहद लोकप्रिय रहा था और ‘मेरा तन डोले मेरा मन डोले गाने’ में बीन की आइकॉनिक धुन सपेरों का एंथम बन गयी थी। फ़िल्म का संगीत वैसे तो हेमंत कुमार (Hemant Kumar) ने दिया था, लेकिन बीन की धुन कल्याणजी (Kalyanji) ने क्लैवायलिन से निकाली थी।
नाग-नागिन की थीम पर सबसे अधिक लोकप्रिय 1976 में आयी ‘नागिन’ (Nagin) रही, जिसमें उस दौर के कई बड़े कलाकारों ने काम किया। इनमें सुनील दत्त (Sunil Dutt), रीना रॉय (Reena Roy), जीतेंद्र (Jeetendra), फ़िरोज़ ख़ान (Feroz Khan), संजय ख़ान (Sanjay Khan), रेखा (Rekha) और मुमताज़ (Mumtaz) जैसे कलाकार हैं। इस फ़िल्म की कहानी इच्छाधारी नाग-नागिन के प्यार और बाद में नागिन के बदले पर आधारित थी। रीना रॉय ने नागिन और जीतेंद्र ने नाग का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म की कहानी का आधार नाग-नागिनों को लेकर सदियों से चला आ रहा वो मिथ था, जिसमें कहा जाता है कि कई हज़ार साल की उम्र पाने के बाद नाग-नागिन इच्छाधारी हो जाते हैं और अगर नाग को कोई मार दे तो नागिन की आंख में उसका फोटो आ जाता है। इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) थे। बॉक्स ऑफ़िस पर भी नागिन ब्लॉकबस्टर रही थी और 1976 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल हुई।
राजकुमार कोहली ने नागिन से प्रेरित होकर 2002 में बेटे अरमान कोहली के साथ ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ भी बनायी, जो नागिन की तरह ही मल्टीस्टारर फ़िल्म थी। मनीषा कोईराला, सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, राज बब्बर, सोनू निगम, आदित्य पंचोली, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, शरद कपूर, अतुल अग्निहोत्री जैसे कलाकार फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा बने, मगर यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ख़राब फ़िल्मों में शुमार की जाती है।
इसके बाद 1986 में नगीना (Nagina) आयी, जिसने नाग-नागिन की पौराणिक कथाओं को बिल्कुल नये अंदाज़ में पर्दे पर पेश किया। श्रीदेवी (Sridevi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लीड रोल निभाये। इस फ़िल्म के गाने और नागिन के रूप में श्रीदेवी को ज़बरदस्त लोकप्रियता मिली। फ़िल्म बहुत बड़ी हिट रही। नागिन के सीक्वल ‘निगाहें’ (Nigahen) में भी श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था और सनी देओल (Sunny Deol) फ़िल्म के हीरो बने। निगाहें हिंदी सिनेमा में किसी फ़िल्म का संभवत पहला सीक्वल था। हालांकि यह फ़िल्म चली नहीं। नब्वे के दशक में आमिर ख़ान (Aamir Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की फ़िल्म ‘तुम मेरे हो’ (Tum Mere Ho) में नाग-नागिन की थीम को कहानी में पिरोया गया। यह भी असफल रही।
टीवी पर छाया हुआ है इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट
इच्छाधारी नागिन वाली कहानियाँ टीवी और बॉलीवुड दोनों पर हिट रही हैं। हालिया वक़्त में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने छोटे पर्दे पर नागिन के कॉन्सेप्ट को शुरू किया और काफ़ी सफल रहा। टीवी पर भी नागिन शो की टीआरपी का काफी ज्यादा रहती है। इसमें मौनी रॉय (Mouni Roy), अदा ख़ान (Adaa Khan), निया शर्मा (Nia Sharma) जैसी अभिनेत्री टीवी पर नागिन का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं। 2015 से अब तक इसके 5 सीज़न आ चुके हैं। इसके अलावा इससे पहले नागिन- वादों की अग्निपरीक्षा धारावाहिक 2007 में ज़ीटीवी पर प्रसारित हुआ था। ख़ुशी दुबे ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। यह धारावाहिक दो साल चला।