चीन में अजय देवगन को ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता’ का पुरस्कार
1 min read
अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म ‘रेड’ (Raid) में शानदार अभिनय करने के लिए चीन के 27वें ‘चाइना गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स’ (China Golden Rooster and Hundred Flowers) फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता का पुरस्कार मिला है। 4 दिवसीय फिल्म महोत्सव चीन के फोशान में आयोजित हुआ और 10 नवंबर 2018 को पॉपुलर मूवीज हंड्रेड फ्लावर्स अवाड्र्स समारोह के साथ संपन्न हुआ। विजेताओं को दर्शकों द्वारा चयनित किया गया। यह महोत्सव हर वर्ष ‘चाइना फिल्म एसोसिएशन’ (सीएफए) द्वारा ‘इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी’ (आईसीएफएस) के सहयोग से आयोजित किया जाता है। आईसीएफएस के संस्थापक किशोर जावड़े हैं।
टी-सीरीज (T-Series) कम्पनी के प्रमुख व ‘रेड’ फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने हमेशा बेहतरीन कहानी वाले सिनेमा का समर्थन करने में विश्वास किया है, ऐसी कहानियों वाली फिल्में जो अच्छी और जुड़ाव महसूस कराने वाली हों। ‘रेड’ हमारे लिए एक बहुत ही खास फिल्म रही है। यह एक ऐसी फिल्म रही है, जिस पर हमने पहले दिन से भरोसा किया।’’ साथ ही भूषण कुमार ने कहा, “गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेज फ्लावर्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना अजय देवगन की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि के जुड़ने जैसा है। ये उनके बेहतरीन अभिनय का प्रमाण है।” याद रहे कि राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड’ भारत में 16 मार्च, 2018 को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी।