अक्षय कुमार और आनन्द एल राय की अगली फ़िल्म होगी ‘रक्षा बंधन’
1 min readबॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में करने वाले स्टार हैं। अब राखी के त्योहार पर अक्षय कुमार ने अपनी एक और अगली फ़िल्म ‘रक्षा बंधन’ की घोषणा की है और यह फ़िल्म उन्होंने अपनी बहन अल्का को समर्पित की है। इस फ़िल्म को आनंद एल राय (Anand L Rai) निर्देशित करेंगे जो फिलहाल अक्षय कुमार के साथ एक और फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ बना रहे हैं जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष और सारा अली ख़ान मुख्य भूमिका में हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘जिंदगी में बहुत मुश्किल से ऐसी कहानी आती है जो मेरे दिल को गहराइयों तक छू लेती है और इसलिए तुरंत.. यह शायद मेरे करियर की पहली ऐसी फ़िल्म है जो मैंने इतनी जल्दी साइन की। इस फ़िल्म ‘रक्षा बंधन’ को मैं अपनी प्यारी बहन अल्का और दुनिया के सबसे खास बंधन के नाम समर्पित करता हूं जो बहन और भाई का है। मेरी जिंदगी की सबसे खास फ़िल्म देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय।’
5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी ‘रक्षा बंधन’
ये फ़िल्म 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी के पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी 4 बहनों को गले से लगाए नजर आ रहे हैं। मूवी पोस्टर में भाई-बहन की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है। इंस्टाग्राम पर मूवी पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- जिंदगी में कम ही ऐसा होता है जब कोई कहानी आपके दिल को छू जाए। अपने करियर में ये वो फ़िल्म है जिसे मैंने बेहद कम समय में साइन किया। एक कहानी जो आपको हंसाएगी और रुलाएगी भी। ये फ़िल्म आपको एहसास दिलाएगी कि वे लोग कितने खुशकिस्मत हैं जिनके पास बहनें हैं। अक्षय कुमार की इस अगली फ़िल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक हिमांशु शर्मा लिखेंगे जो इससे पहले रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी बेहतरीन फ़िल्में लिख चुके हैं। माना जा रहा है कि इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। अभी तक फ़िल्म की अन्य कास्ट के बारे में नहीं बताया गया है।
अक्षय की नई फ़िल्म का ऐलान होते ही अक्षय के फैंस में एक्साइटमेंट डबल हो गई है। पहले से ही अक्षय कुमार के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। इनमें लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), सूर्यवंशी (Sooryavanshi), पृथ्वीराज (Prithviraj), बैल बॉटम (Bell Bottoem), अतरंगी रे (Atarangi Re), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) शामिल हैं।