25/11/2024

फोर्ब्स की सबसे ज़्यादा कमाई करने वालों की सूची में अक्षय कुमार अकेले भारतीय

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पिछले कई वर्षों से मशहूर एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह टॉप पर बनाई हुई है, जिसे वह मेनटेन भी कर पा रहे हैं। इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण है, उनका एक के बाद एक हिट फिल्म देना। अक्षय कुमार साल में करीब चार फिल्में रिलीज करते हैं जो बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रहती हैं। बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई करती हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी खराब साबित हुआ। केवल इन्हीं के लिए नहीं, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हर इंडस्ट्री पर ताला पड़ गया। इन सबके बावजूद अक्षय कुमार ने पॉप्युलैरिटी हासिल की और दुनिया की फोर्ब्स टॉप 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में खुद का नाम शामिल किया। नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार इकलौते भारतीय अभिनेता हैं, जिनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में 52वें नंबर पर आया है। फोर्ब्स मैगजीन हर साल हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी करती है। साल 2020 में अक्षय कुमार की कमाई 48.5 मिलियन (क़रीब 356 करोड़ रुपये) रही जो कि अपने आप में काफी बड़ी रकम है।

अक्षय कुमार बने सबसे ज्यादा कमाई (₹ 356 करोड़) करने वाले भारतीय अभिनेता

फोर्ब्स एशिया की लिस्ट में बॉलीवुड में सबको पछाड़ते हुए खिलाडी अक्षय कुमार ने छठा नंबर हासिल किया है । इस लिस्ट के अनुसार अक्षय फिल्मों, सोशल मीडिया के साथ-साथ रियल लाइफ में भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और उनका सहारा बनते हैं। अक्षय कुमार न सिर्फ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं और यही वजह है कि आज उनके इंस्टाग्राम पर 47.5 मिलियन और ट्विटर पर 40.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

कोरोना महामारी के दौरान दिल खोल कर दिया दान

अक्षय न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि एक शानदार इंसान भी हैं। कोरोना महामारी के दौरान अक्षय कुमार ने जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद की। चैरिटी के मामले में भी अक्षय कुमार पीछे नहीं हैं। अक्षय ने फेसबुक लाइव पर ‘आई फॉर इंडिया’ के लिए पैसे जमा करने वाले कॉन्सर्ट में भी भाग लिया था, जिसने कोविड -19 फंड के लिए 520 मिलियन जुटाए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर बीटीएस, दक्षिण कोरिया का सात सदस्यीय बैंड है। जो दुनिया के सबसे फेमस और सफल बैंड में से एक है। सोशल मीडिया पर इनके करीब 33 मिलियन फॉलोअर्स है।

कमाई के मामले में दुनिया में 52वें नंबर पर हैं अक्षय कुमार

फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम शामिल है। हालांकि, अक्षय कुमार की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई है। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल अक्षय की कमाई 466 करोड़ रुपए थी।

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में की बात करें तो तय समय से पहले बैल बॉटम (Bell Bottom) की शूटिंग खत्म करने के बाद अक्षय इन दिनों पृथ्वीराज (Prithviraj) और अतरंगी रे (Atrangi Re) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय की अन्य आगामी फ़िल्मों में शामिल हैं- सूर्यवंशी (Sooryavanshi), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), राम सेतु (Ram Setu) और मिशन लॉयन (Mission Lion)। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसका ऐलान हाल ही में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने किया था।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole