21/09/2024

अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ ने टेलीविज़न पर तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड, बाहुबली के बाद सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली फ़िल्म

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म लक्ष्मी (Laxmii) ने अब टेलीविजन पर भी धमाल मचा दिया है। 21 मार्च को स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई फ़िल्म ने पिछले पांच साल के व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। स्टार गोल्ड टीम ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक रात 8 बजे प्रसारित हुई फ़िल्म को देशभर में 63 मिलियन यानी 6 करोड़ 30 लाख दर्शकों ने देखा।

फ़िल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाने वाले कलाकार शरद केल्कर (Sharad Kelkar) ने कहा- लक्ष्मी को वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर मिले इस रिस्पॉन्स से बेहद ख़ुश हूं। लक्ष्मी का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और सीखने वाला अनुभव था। इसे जो प्रतिक्रिया मिली है, किसी कलाकार को उससे अधिक और क्या चाहिए। बताते चलें, फ़िल्म के प्रसारण से पहले जागरण से बातचीत में शरद ने कहा था कि यह फ़िल्म स्टार गोल्ड की सूर्यवंशम (Sooryvansham) साबित होगी।

स्टार गोल्ड का दावा है कि पिछले 5 सालों में यह टीवी पर हाइएस्ट रेडिंग वाली फ़िल्म बन गयी है। चैनल ने पिछले एक साल में 10 में 9 फ़िल्मों का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर किया है। इस उपलब्धि पर अक्षय कुमार ने एक स्टेटमेंट में कहा- मुझे ख़ुशी है कि इस पैनडेमिक के दौरान जब लोगों को घरों में रहना था तो हम उनके लिए भरपूर मनोरंजन उपलब्ध करवा सके, जिसे उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय किया। लोगों का यह उत्साह मुझे नई कहानियों और दिलचस्प किरदार निभाने के लिए प्रेरित करता है।

वहीं, फ़िल्म की लीडिंग लेडी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कहा कि यह रेटिंग एक कलाकार के लिए लोगों की तारीफ़ों की मिसाल है। दर्शकों का प्यार असली पैमाना होता है। लक्ष्मी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते इसे पिछले साल नवम्बर में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था। इसके बाद 21 मार्च को स्टार गोल्ड पर आयी।

राघव लॉरेंस निर्देशित लक्ष्मी एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसमें एक ट्रांसजेंडर की आत्मा आ जाती है। फ़िल्म में आएशा रज़ा मिश्रा, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कालसेकर, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश शर्मा ने सहयोगी भूमिकाएं निभायीं। यह भी स्मरण रहे कि यह साउथ की फ़िल्म कंचना 2 (Kanchana 2) की आधकारिक रीमेक थी जिसे राघव लॉरेंस ने ही बनाया था।

टीवी पर प्रसारित टॉप-10 फ़िल्में

बॉक्स ऑफ़िस इंडिया के अनुसार लक्ष्मी, बाहुबली 2 के बाद दूसरे स्थान पर है। इसने अक्षय कुमार स्टारर को 2 करोड़ से अधिक छापों के लिए हाउसफुल 4 को पीछे छोड़ दिया है लेकिन यह फिल्म बार-बार प्रीमियर होने के बाद अद्भुत नंबरों के कारण टीवी पर एक बड़ी फिल्म है। यह देखा जाना बाकी है कि लक्ष्मी, हाउसफुल 4 का अनुसरण करती है या नहीं, लेकिन ब्लॉकबस्टर प्रीमियर बहुत ही दर्शकों के साथ फिल्म की सफलता की पुष्टि करता है। सभी समय की टेलीविजन पर शीर्ष फिल्में इस प्रकार हैं। ये सभी नंबर इंप्रेशन हैं जो फिल्म देखने वाले टेलीविज़न सेट की संख्या है।

  1. बाहुबली: द कनक्लूजन – 2,60,54,00,000 (सोनी)
  2. लक्ष्मी – 2,51,44,000 (स्टार)
  3. प्रेम रतन धन पायो – 2,51,19,00,000 (स्टार)
  4. बजरंगी भाईजान – 2,37,45,000 (स्टार)
  5. हाउसफुल 4 – 2,15,42,000 (स्टार)
  6. बाहुबली: द बिगनिंग – 2,07,77,000 (सोनी)
  7. धड़क – 1,83,16,000 (ज़ी)
  8. गोलमाल अगेन – 1,63,52,000 (स्टार)
  9. टोटल धमाल – 1,67,93,000 (स्टार)
  10. 2.0 (हिन्दी) – 1,65,13,000 (ज़ी)
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole