23/11/2024

‘जवान’ से 1 हफ्ते पहले ही रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘स्टार्ट अप’

1 min read

हमेशा की तरह इस साल भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास फ़िल्मों की लंबी लाइन जो उन्हें इस साल रिलीज करनी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार पोस्टपोन हो रही फ़िल्मों से क़यास लगाए जा रहे हैं किइनसे अक्षय कुमार की फ़िल्मों कि रिलीज़ पर भी असर पड़ेगा। ख़ासकर अक्षय की आगामी फ़िल्मेंकैप्सूल गिल और स्टार्ट अपजो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तमिल फिल्मसोरारई पोटरू का आधिकारिक रीमेक है जिसमें अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान नजर आएंगी।

अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्मेंकैप्सूल गिल और स्टार्टअप

सभी को लग रहा था कि 7 सितंबर को ‘जवान’ (Jawaan) रिलीज होने की वजह से अक्षय अपनी आगामी फ़िल्म स्टार्ट अप की डेट आगे बढ़ाएंगे हालांकिअक्षय और उनकी टीम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्होंने सबसे पहले अपनी फ़िल्म स्टार्ट अप की रिलीज डेट फ़ाइनल की थी इसलिए वह अपनी फ़िल्म को उसकी तय रिलीज डेट जो की, 1 सितंबर, 2023 को ही रिलीज करेंगे। टीम को अपनी फिल्म के कंटेंट पर भरोसा है और उनका मानना है कि यह शाहरुख खान की फिल्म से बहुत अलग दर्शकों को पसंद आने वाली है।” अक्षय कुमार की एक और फिल्मकैप्सूल गिलजिसका नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ (The Great Indian Rescue) रखा गया हैअक्टूबर में रिलीज़ होगी । मीडिया की खबरों के मुताबिक, “टीम अक्टूबर के महीने में दो तारीखों पर विचार कर रही है और जल्द ही एक को लॉक कर देगी । अक्षय की फ़िल्मों की फ़ाइनल रिलीज डेट  की सभी घोषणाएं अगले 2 हफ्तों में की जाएंगी ।” इन फिल्मों के बाद अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में होंगी- ओह माय गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां, सी शंकर नायर की बायोपिक जिसकी हाल ही में अक्षय कुमार ने अनन्या पांडे के शूटिंग शुरू की है। 

सोरारई पोटरू की रीमेक है ‘स्टार्ट अप’

स्टार्ट अप तमिल फिल्मसोरारई पोटरू की आधिकारिक रीमेक हैजबकि कैप्सूल गिल उर्फ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जसवंत सिंह गिल की बायोपिक हैजो एक कोयला खदान बचाव मिशन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहा जाता है कि दोनों फिल्में कंटेंट बेस्ड हैं और बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की धमाकेदार वापसी करवाएँगी। साथ ही आपको बता दें कि फिल्म का टाइटल ‘स्टार्ट अप’ अभी निश्चित नहीं हुआ है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole