21/09/2024

भगवान श्रीकृष्ण पर ‘श्री राधा रमणम’ फिल्म का ऐलान

1 min read

फिल्मी खबरों के अनुसार नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बाद रिलायंस समूह की फिल्म निर्माण कंपनी जियो स्टूडियोज की मुखिया रहीं शोभा संत ने कंपनी से बाहर निकलते ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालते ही एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘श्री राधा रमणम’ है और यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण पर एक वैश्विक स्तर की फीचर फिल्म होगी।

भारत-अमेरिका-ब्रिटेन मिलकर करेंगे फिल्म का निर्माण

श्री राधा रमणम भगवान श्री कृष्ण के प्रेम की मैजिकल कहानी को दर्शाया जाएगा। इस कहानी को अवॉर्ड विनिंग लेखक प्रकाश कपूरिया और राम मोरी ने लिखा है। इस फिल्म के रिसर्च और डेवलपमेंट में दो वर्षों से अधिक का समय लगा चुका है, ताकि फिल्म में दिखाए जाने वाले विवरण शास्त्रों और पुस्तकों के अनुसार सही हो। प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी भी फिल्म के यहां हिस्सा हैं। क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की यह पहली भारत-UK-US के साथ पार्टनरशिप योजना है। लंदन में इसके समूह कंपनी और लॉस एंजेलिस में पार्टनरशिप कर भारतीय कहानियों को दुनियाभर में ले जाने का लक्ष्य है।

डेविड उंगर के आर्टिस्ट इंटरनेशनल ग्रुप इस प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व अमेरिका में करेगा और पहले ही कुछ प्रमुख प्रदर्शकों के साथ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर बातचीत भी शुरू कर चुके हैं, इससे यह प्रोजेक्ट भारत से अमेरिका में सबसे बड़ा विदेशी रिलीज़ बन सकता है। क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट ने हाल ही में डेविड उंगर के आर्टिस्ट इंटरनेशनल के साथ एक जॉइंट वेंचर पार्टनरशिप (संयुक्त उद्यम साझेदारी) की है, ताकि भारतीय प्रतिभाओं को विश्वभर में शो-केस किया जा सके।

भगवान श्री कृष्ण के प्रेम पर आधारित होगी श्री राधा रमणम

क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट के संस्थापक और एमडी, सी साजन राज कुरुप ने कहा, “वैश्विक स्तर पर भारतीय कहानियाँ सुनाना हमारा मिशन है और विशेष रूप से वर्तमान समय में भगवान श्री कृष्ण की प्रेम कथा से बेहतर कहानी और क्या हो सकती है। जैसा कि कहते हैं, मुश्किल समय में प्रेम आत्माओं को शुद्ध करने की सबसे अच्छी भाषा है। भगवान श्री कृष्ण की कहानी करुणा, प्रेम और सुरक्षा की बात करती है। हमें खुशी है कि अमीष त्रिपाठी और अन्य मजबूत और उत्साही ग्लोबल टीम के साथ हम इस परियोजना को जीवित करने में सक्षम हैं।”

लेखक-निर्माता, अमीष त्रिपाठी ने कहा, “पारंपरिक भारतीय कहानियाँ एक गहरे कथा में समाहित होती हैं जिसमें आप आनंदपूर्वक खो सकते हैं, साथ ही यह कहानियां आपको गहरे सबक भी सिखाती हैं, ताकि आप बेहतर जीवन जी सकें। मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद है, न केवल इसके बेहतरीन स्केल और रिसर्च, बल्कि इस बात के लिए कि यह हमें भगवान श्री कृष्ण की कहानी के माध्यम से प्रेम के विभिन्न पहलुओं को एक्सप्लोर करने में मदद करती है। यह फिल्म भारत से विश्व तक प्रेम की परिभाषित कहानी होगी; प्रेम की कहानियों की प्रेम कहानी… मैं इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व महसूस करता हूँ।

शूटिंग एवं रिलीज

क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की सीईओ शोभा संत इस पूरी परियोजना की अगुआई कर रही हैं। फिल्म ‘श्री राधा रमणम’ में पौराणिकता विशेषज्ञ और फिल्म निर्माता हार्दिक गज्जर और प्रमुख सिनेमेटोग्राफर आयान्का बोस को भी शामिल किया गया है। वैंकूवर, लॉस एंजेलिस और मुंबई स्थित तीन स्टूडियोज के हुनरमंद फिल्म के वीएफएक्स तैयार कर रहे हैं। इस वीएफएक्स में वृंदावन, बरसाना और द्वारका की पौराणिक कल्पनाओं को जीवंत किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी और यह फिल्म फरवरी 2026 में दुनियाभर में रिलीज हो जाएगी।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole