22/11/2024

अक्षय कुमार की ‘बैल बॉटम’ से लगी अरब देशों को मिर्ची, सऊदी अरब, कतर और कुवैत में फ़िल्म पर लगाया प्रतिबंध

1 min read

फ़िल्म निर्माता वाशू भगनानी और निर्देशक रंजीत एम तिवारी की फिल्म ‘बैल बॉटम’ (Bell Bottom) पिछले साल बनने के बाद से ही चर्चा में थी और रिलीज के बाद ये जबरदस्त वाहवाही लूट रही है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। अक्षय कुमार के अभिनय की तो तारीफ हो ही रही है साथ ही इंदिरा गांधी के किरदार में लारा दत्ता ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है। महामारी की दूसरी लहर के बाद बड़े बजट की कोई फिल्म पहली बार थियेटर में रिलीज हुई है। फिल्म को आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। हालांकि ये फिल्म सऊदी अरब, कतर और कुवैत में बैन कर दी गई है। इस फिल्म के बैन की पीछे की वजह इस फिल्म का कुछ कंटेंट हैं।

सत्य दिखाने पर लगी अरब देशों को मिर्ची

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेकेंड हाफ में दिखाया गया है कि एक एयरक्राफ्ट को हाइजैकर्स लाहौर से दुबई ले जाते हैं। दरअसल ऐसी एक घटना 1984 में घटित हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति को संभाला था और संयुक्त अरब के अधिकारियों ने हाईजेकर्स को पकड़ा था।

वहीं बैल बॉटम में अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए किरदार सहित कई भारतीय अधिकारियों को एपिसोड के नायक के रूप में दिखाया गया है। जो अपने ऑपरेशन के बारे में यूएई के रक्षा मंत्री को भी अंधेरे में रखते हैं। शायद इसलिए सउदी देशों के सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति की होगी और इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया है।

दर्शकों को अच्छी लग रही ‘बैल बॉटम’

‌कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) के बीच यह ‌ऐसी फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। बैल बॉटम के लिए अक्षय कुमार को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। कोरोना के बीच यह ऐसी पहली फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। मेकर्स के इस फैसले पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने तारीफ की है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को फिल्मी सितारों की भी जबरदस्त तारीफ मिल रही है। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘मैं बैल बॉटम की अच्छे रिव्यू सुन रहा हूँ। शुभकामनाएँ। साथ ही आपका फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। इसमें तुम्हारे साथ हूँ’। ‘वहीं, करण जौहर (Karan Johar) ने अक्षय कुमार और उनकी टीम को सलाम करते हुए लिखा, ‘बैल बॉटम की टीम ट्रेलब्लेजर बन गई है। फिल्म देखने के लिए मैं बेकरार हूं। फिल्म के कास्ट और क्रू के लिए बहुत प्यार।’ बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रानावत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘सिनेमाघरों में आज ब्लॉकबस्टर बैल बॉटम देखिए। पूरी टीम को पहला क़दम उठाने के लिए शुक्रिया। आप पहले ही विजेता बन चुके हो।’

बैल बॉटम को होगा तगड़ा नुकसान

बैल बॉटम को भारत में कई राज्यों खासकर महाराष्ट्र में थिएटर्स बंद होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पहले दिन फिल्म ने फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब ये फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई है। जिसका असर भी इसकी कमाई पर पड़ेगा। आपको बता दें कि भारत और दूसरे देशों में भी ये फिल्म रिलीज की गई है। हालांकि महाराष्ट्र तमिलनाडु और केरल के सिनेमाघरों में लॉकडाउन की पाबंदी के चलते इस फिल्म के रिलीज को रोका गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म बैल बॉटम लगभग 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ऐसे में यदि औसत देखा जाए तो एक दिन में हर स्क्रीन पर तीन शो लगेंगे।

बन सकता है बैल बॉटम का सीक्वल

हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘बैल बॉटम’ के सीक्वल की ओर भी इशारा किया है। एक्टर कहते हैं- ‘जिस तरह फिल्म खत्म होती है, उसमें सीक्वल की गुंजाइश है। अगर मेकर्स अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए तो काम किया जा सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस के बीच खुशी की लहर है। अक्षय कुमार फिलहाल लंदन में हैं। वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी पहली बार नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan), ‘राम सेतु’ (Ram Setu), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) और ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole