भूषण कुमार बनायेंगे कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान की बायोपिक
1 min readटी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज ख़ान (Saroj Khan) की बायोपिक बनाने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि पिछले साल 71 वर्ष की उम्र में सरोज खान का निधन हो गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनका निधन हुआ। उनके निधन के बाद उनकी बायोपिक को लेकर कई खबरें सामने आई थीं, लेकिन उस समय किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई। अब भूषण कुमार ने खुद इसकी पुष्टि कि है कि वह दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज ख़ान की बायोपिक बनाएंगे, जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को भी छुआ जा सकता है। फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने सरोज के बच्चों सुकैना और राजू खान से भी अनुमति ली है।
We're glad to announce that we've acquired the rights to the legendary choreographer, Saroj Khan's life story.
Stay tuned!#BhushanKumar #SarojKhan #TSeries @TSeries #RajuKhan #SukainaKhan #HinaKhan pic.twitter.com/8lzIrtZFL2— T-Series (@TSeries) July 3, 2021
बॉलीवुड के कई ब्लॉकबस्टर गानों में जान फूंक देने वालीं सरोज ख़ान ने 03 जुलाई 2020 में दम तोड़ दिया था। दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान की मौत इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान था। अपने स्टेटमेंट में भूषण कुमार ने कहा, सरोज खान जी ने ना सिर्फ अपने डांस से एक्टर्स की परफॉर्मेंस को यादगार बनाया है बल्कि हिंदी सिनेमा में कोरियोग्राफी में एक क्रांति लाई है। उनके डांस फॉर्म्स एक कहानी बयां करते हैं जो फिल्ममेकर के लिए बेहद मददगार होता है। आगे उन्होंने कहा, सरोज जी का सफ़र 3 साल की उम्र से शुरू हुआ, जिस दौरान उनका सामना कई उतार-चढ़ाव, इज्जत और सम्मान से हुआ। मुझे आज भी याद है जब मैं अपने पिता के साथ फिल्म के सेट में जाया करता था और उन्हें अपनी कोरियोग्राफी से गानों में जान फूंकते देखता था। उनकी लगन सराहनीय थी। मुझे बेहद खुशी है कि सुकैना और राजू अपनी मां की बायोपिक बनाने के लिए राजी हो गए हैं।
तीन हज़ार से भी ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए
सरोज ख़ान बॉलीवुड की स्टार कोरियोग्राफर थीं, जिनके इशारों पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार थिरके। इनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), माधुरी दीक्षित, गोविंदा, सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, आमिर ख़ान, श्रीदेवी जैसे कई सितारे शामिल रहे। अपने चार दशक लंबे करियर में सरोज ख़ान ने करीब 350 फिल्मों के 3000 से भी ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे। दिग्गज कोरियोग्राफर ने 80 के दशक के आखिर में उस समय ज्यादा लोकप्रियता हासिल की जब उन्होंने श्रीदेवी के सुपरहिट गाने ‘मैं नागिन तू सपेरा’ (नगीना) और ‘हवा हवाई’ (मिस्टर इंडिया) को कोरियोग्राफ किया। 3 बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सरोज ख़ान ने कुछ यादगार ट्रैक भी कोरियोग्राफ किए, जिनमें संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ से ‘डोला रे डोला’, माधुरी दीक्षित स्टारर ‘तेजाब’ से ‘एक दो तीन’ और 2007 में ‘जब वी मेट’ का ‘ये इश्क’ जैसे गाने शामिल हैं।
सरोज के बेटे राजू ख़ान ने मां की बायोपिक पर एक इंटरव्यू में कहा, मेरी मां को डांसिग बेहद पसंद थी और हम सब जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपनी जिंदगी डांस के लिए समर्पित कर दी। मुझे खुशी है कि मैं उन्हीं के नक्शेकदम पर चला। मेरी मां को इंडस्ट्री द्वारा बहुत प्यार और इज्जत मिली और ये मेरे लिए, हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है कि दुनिया उनकी कहानी देखेगी।