हॉलीवुड में रीमेक हुई बॉलीवुड फ़िल्में
1 min readये बात सही है कि बॉलीवुड में अधिकांशत: हॉलीवुड से प्रेरित होकर काफी फ़िल्में बनती हैं और बॉलीवुड पर कई आरोप भी लगते हैं कि वो मूल कहानी छोड़कर हॉलीवुड फिल्मों की आधिकारिक रीमेक या हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर अपनी फ़िल्म बनाते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम लोगों को पता होगा कि हॉलीवुड में भी कई बार बॉलीवुड फ़िल्म का रीमेक किया गया है।
1. ‘ए कॉमन मैन’ (2013) और ‘ए वेडनेसडे’ (2008)
साल 2008 में आयी नीरज पांडे निर्देशित फ़िल्म ‘ए वेडनेसडे’ (A Wednesday) एक बेहतरीन फ़िल्म थी। साल 2013 में बनी हॉलीवुड फ़िल्म ‘ए कॉमन मैन’ (A common Man), ‘ए वेडनेसडे’ की ही आधिकारिक रीमेक है। इस फ़िल्म में ‘ऑस्कर’ विजेता अभिनेता बेन किंग्सले (Ben Kingsley) मुख्य भूमिका में थे। वहीं ‘ए वेडनेसडे’ में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में थे।
2. ‘डिलीवरी मैन’ (2013) और ‘विक्की डोनर’ (2012)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पहली फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) बहुत लोकप्रिय हुई थी। फिल्म उस समय रिलीज हुई थी तो उसे काफी यूनीक बताया गया था क्योंकि ये थीम बॉलीवुड फिल्मों के लिए नई थी और इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी। साल 2013 में ‘विक्की डोनर’ से प्रेरित होकर हॉलीवुड में फ़िल्म बनी थी ‘डिलीवरी मैन’ (Delivery Man)। दोनों फ़िल्म स्पर्म डोनेशन के टॉपिक पर बनी हैं।
3. ‘पर्ल हार्बर’ (2001) और ‘संगम’ (1964)
2001 में आई हॉलीवुड फ़िल्म ‘पर्ल हार्बर’ (Pearl Harbour) और 1964 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘संगम’ (Sangam) की कहानी बहुत मिलती-जुलती है। दोनों फिल्मों में दो जिगरी दोस्त और एक लड़की के प्रेम त्रिकोण (लव ट्रायंगल) की कहानी है। दोनों फिल्मों की कहानी में बस एक बात अलग है कि ‘पर्ल हारबर’ में दोनों दोस्त पायलट होते हैं और ‘संगम’ में बस एक ही पायलट था।
4.’विन अ डेट विथ टेड हैमिलटन’ (2004) और ‘रंगीला’ (1995)
आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर की फ़िल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) साल 1995 में रिलीज हुई थी। फ़िल्म में एक लव ट्रायंगल दिखाया गया था, जहां एक लड़की अपने बेस्ट फ्रेंड और फ़िल्म स्टार के बीच में फंस जाती है। यही फिल्म ‘विन अ डेट विथ टेड हैमिलटन’ (Win A Date With Tad Hamilton!) की भी यही कहानी थी। यहां भी एक लव ट्रायंगल दिखाया गया था। दोनों कहानियों में थोड़ा बहुत फर्क ये था कि ‘रंगीला’ में बेस्ट फ्रेंड का किरदार एक टपोरी था और हॉलीवुड फ़िल्म में ऐसा नहीं था।
5. ‘फ़ीयर’ (1996) और ‘डर’ (1993)
साल 1993 में शाहरुख ख़ान, सनी देयोल, जूही चावला अभिनीत की फ़िल्म ‘डर’ (Darr) रिलीज हुई थी जिसके निर्देशक थे यश चोपड़ा। तीन साल बाद हॉलीवुड ने भी एक ऐसी ही फ़िल्म बनाई। फ़िल्म का नाम था ‘फ़ीयर’ (Fear)। इस हॉलीवुड फ़िल्म में भी एक लव ट्रायंगल दिखाया गया था। ‘फ़ीयर’ में भी फ़िल्म ‘डर’ की तरह एक स्टॉकर था जो लड़की के पीछे पड़ जाता है।
6. ‘लीप ईयर’ (2010) और ‘जब वी मेट’ (2007)
इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) साल 2007 में रिलीज हुई थी। फ़िल्म ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में थे। इस सुपरहिट फ़िल्म से प्रेरित होकर साल 2010 में हॉलीवुड में फ़िल्म बनी थी जिसका नाम ‘लीप ईयर’ (Leap Year) था। ‘लीप’ ईयर की कहानी पूरी तरह ‘जब वी मेट’ जैसी ही थी मगर फ़िल्म के निर्माताओं ने ये मानने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने एक बॉलीवुड फ़िल्म से प्रेरणा ली थी।
7. ‘जस्ट गो विद इट’ (2011) और ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ (2005)
सलमान ख़ान की 2005 में आई फ़िल्म ‘मैने प्यार क्यूं किया’ और हॉलीवुड फ़िल्म ‘जस्ट गो विद इट’ की कहानी लगभग एक समान थी। जस्ट ‘गो विद इट’ में जेनिफर एनिस्टन का किरदार और ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ में सुष्मिता सेन का किरदार काफी समान था। इसी तरह एडम सैंडलर का किरदार सलमान ख़ान के किरदार जैसा ही था। सबसे ख़ास बात ये रही कि दोनों ही फ़िल्में साल 1969 में आयी फ़िल्म कैक्टस फ्लॉवर से प्रेरित थीं।
8. हिच (2005) और छोटी सी बात (1975)
अमोल पालेकर अभिनीत फ़िल्म ‘छोटी सी बात’ साल 1975 में आयी जिसमें अमोल पालेकर एक लड़की को प्रभावित करने की असफल कोशिश करते रहते हैं जिसे बाद में उनके लव गुरु अशोक कुमार मदद करते हैं। इसी कहानी पर साल 2005 में हॉलीवुड पर फ़िल्म बनी हिच (Hitch) जिसमें विल स्मिथ ने अभिनय किया है। ‘हिच’ की कहानी और कई सीन फ़िल्म ‘छोटी सी बात’ की तरह समान है।
सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये कि विश्व की सबसे लोकप्रिय मूवी डेटाबेस वेबसाइट (IMDB) के अनुसार हॉलीवुड फ़िल्म की रेटिंग बॉलीवुड फ़िल्म से काफ़ी कमतर रही।