बॉलीवुड की वो सुपरहिट फ़िल्में जिनका रीमेक साउथ इंडस्ट्री में बना
1 min readजैसा कि आप सब जानते हैं कि बॉलीवुड में तो कई साल से साउथ इंडियन फिल्मों की ही रीमेक हो रहा है। ऐसी फिल्मों की एक लंबी सूची भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं उन साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में, जो बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं। इस सूची में काजल अग्रवाल की फिल्म ‘पेरिस- पेरिस’ भी शुमार है, जो 2014 में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘क्वीन’ (Qween) की रीमेक है। क्वीन का अब तक साउथ इंडस्ट्री में चारों भाषा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रीमेक हो चुका है। यदि बात की जाये सबसे पहली रीमेक की तो यह थी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘अमर अकबर एन्थोनी’ (1977) जो ‘राम रोबर्ट रहीम’ के नाम से तेलुगू भाषा में वर्ष 1980 में रीमेक की गयी। हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन (Andhadhun) का साउथ इंडस्ट्री में रीमेक बना और अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर ‘पिंक’ (Pink) फिल्म का भी साउथ में रीमेक अभी बना है।
तो आईये इस विशेष लेख में हम साउथ इंडस्ट्री की कुछ चुनिंदा हिट फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं-
मैं हूं ना – ऐगन (तमिल)
फराह ख़ान द्वारा निर्देशित साल 2004 में शाहरुख खान, ज़ायद खान, सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन और अमृता राव स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ (Main Hoon Naa) रिलीज हुई थी। फिल्म के साथ ही दर्शकों ने फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया था। इसके बाद साल 2008 में ‘मैं हूं ना’ की तमिल रीमेक ‘ऐगन’ रिलीज हुई। ऐगन में नयनतारा और अजीत कुमार मुख्य किरदार में नजर आए थे।
मुन्ना भाई एमबीबीएस – शंकर दादा एमबीबीएस (तेलुगू)
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित पहली फ़िल्म, संजय दत्त-अरशद वारसी स्टारर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म से संजय दत्त मुन्ना भाई के नाम से फेमस हुए तो वहीं अरशद वारसी को सर्किट के नाम से जाना जाने लगा। ये फिल्म इतनी फेमस हुई थी कि साउथ इंडस्ट्री में इसे तीन अलग-अलग भाषा कन्नड़, तमिल और तेलुगू में बनाया गया। इस फिल्म के तेलुगू रीमेक में सुपरस्टार चिरजीवी ने मुख्य किरदार निभाया था।
इतना ही नहीं इसका सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006) भी ‘शंकर दादा जिंदाबाद’ (2007) के नाम से बनाया गया। संजय दत्त और अरशद के अलावा उस फिल्म में विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी।
जब वी मेट – कंदन काढलाई (तमिल)
शाहिद कपूर और करीना कपूर की बेहतरीन केमिस्ट्री वाली फ़िल्म ‘जब वी मेट’ को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में की जाती है। साउथ में इसका रीमेक कंदन काढलाई के नाम से 2009 में बन चुका है और इस फिल्म में एक्टर भरत श्रीनिवासन और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में थे। आर. कन्नन द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं थी।
थ्री ईडियट्स – ननबन (तमिल)
आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म थ्री ईडियट्स (3 Idiots) एक ऐसी फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गई है। स्टूडेंट्स पर जिंदगी के प्रेशर को जिस बखूबी अंदाज में फिल्म में पेश किया गया, वो उससे पहले कभी नहीं हुआ था। वहीं थ्री ईडियट्स की तमिल रीमेक साल 2012 में रिलीज हुई। इस फिल्म में विजय, जीवा, श्रीकांत, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज ने लीड रोल निभाया है।
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई के बहुत सारे रिकॉर्ड बना दिए थे। इस फिल्म ने सभी को हमारे एजुकेशन सिस्टम की कमियों को दिखाया था। इस फिल्म से लोग प्रेरित भी हुए। यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट समवन के ऊपर आधारित है। इस फिल्म को अभिजीत जोशी और राजकुमारी हिरानी ने लिखा था और डायरेक्ट भी राजकुमार हिरानी ने ही किया। इस फिल्म का रीमेक साउथ में ननबन नाम से बनाया गया। इसमें विजय, जीवा, श्रीकांत और इलियाना डीक्रूज ने बेहतरीन काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया।
बैंड बाजा बारात – आहा कल्याणम (तमिल)
साल 2010 में रणवीर सिंह ने फिल्म बैंड बाजा बारात (Band Baaja Baarat) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से रणवीर ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था। वहीं फैन्स को रणवीर और अनुष्का शर्मा की कैमिस्ट्री भी काफी पसंद आई थी। इसके बाद साल 2014 में बैंड बाजा बारात की तमिल रीमेक फिल्म आहा कल्याडणम रिलीज हुई थी। फिल्म में वाणी कपूर और नानी ने लीड रोल निभाया था।
दबंग – गब्बर सिंह (तेलुगू)
सलमान खान साउथ की फिल्मों के रीमेक में दिखाई दे जाते हैं जैसे वांटेड फिल्म साउथ का रीमेक है लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि सलमान की फिल्म दबंग का रीमेक चुका है। सलमान खान की फिल्म दबंग 2010 में रिलीज़ हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। साउथ में इसका रीमेक गब्बर सिंह के नाम से बना और इस फिल्म में एक्टर पवन कल्याण और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे। हरीश शंकर द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
कहानी – अनामिका (तेलुगू)
2012 में विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी (Kahaani) रिलीज हुई थी। इसके बाद 2014 में कहानी की तेलुगू रीमेक अनामिका रिलीज हुई। वहीं इसे बाद में तमिल भाषा में भी बनाया गया, जिसका टाइटल नी एंगे एन एंबे है। फिल्म में मुख्य किरदार नयनतारा ने निभाया था। विद्या बालन की बेस्ट फिल्मों में से एक कहानी को आज भी याद किया जाता है। एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया।
विक्की डोनर – धराला प्रभु (तमिल)
साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में आयुष्मान ने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था। आयुष्मान की जोड़ी फिल्म में यामी गौतम के साथ बनी थी। साल 2020 में विक्की डोनर की तमिल रीमेक धराला प्रभु रिलीज हुई। फिल्म में हरेश कुमार और तान्या होपे लीड रोल में नजर आए हैं।
तुम्हारी सुलु – कातरिन मोजी (तमिल)
विद्या बालन और नेहा धूपिया और मानव कौल स्टारर फिल्म तुम्हारी सुलु (Tumhari Sulu) साल 2017 में रिलीज हुई थी। तुम्हारी सुलु फिल्म के साथ ही साथ दर्शकों ने इसके गाने भी काफी पसंद किए थे। इसके बाद 2018 में इसकी तमिल रीमेक कातरिन मोजी रिलीज हुई। रीमेक फिल्म में ज्योतिका और विधार्थ लीड रोल में हैं।
पिंक – नेरकोंडा परवाई (तमिल)
अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी और एंड्रिया स्टारर फिल्म पिंक (Pink) साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में कई ऐसे दमदार डायलॉग्स हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इसके बाद साल 2019 में रिलीज हुई पिंक की तमिल रीमेक नेरकोंडा परवाई।
साल 2016 में आई पिंक मूवी में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा ने भी एक्टिंग की थी। इस फिल्म में अमिताभ ने वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को अनिरुद्ध राय चौधरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था। ये फिल्म बॉलीवुड से लेकर साउथ में भी पसंद की गयी थी। साउथ में इस फिल्म का रीमेक नरकोंडा पारवाई नाम से बना है। इस फिल्म में अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई और ये फिल्म 2019 में जब रिलीज़ हुई थी तो उस साल साउथ की हिट फिल्मों में से एक थी। पिंक का ही एक तेलुगु रीमेक वकील साब के नाम से बना है जिसमें पवन कल्याण ने मुख्य भूमिका निभाई है।
वैसे साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक लिस्ट सिर्फ इतनी ही नहीं, और भी कई फिल्में हैं जो बॉलीवुड रीमेक हैं। एक नजर कुछ और फिल्मों पर:
- जॉली एलएलबी – मणिथन (तमिल)
- जॉनी गद्दार – जॉनी (तमिल)
- डेली बेली – सेत्ताई (तमिल)
- प्यार का पंचनामा – ग्रीन सिग्नल (तेलुगू)
- दिल है कि मानता नहीं – कढ़ल रोजावे (तमिल)
- राजा की आएगी बारात – प्रथी ग्नारियु (तमिल)
- खोसला का घोसला- पोई सोला पोरोम (तमिल)
- आमिर- आल (तमिल)
- निल बटे सन्नाटा- अम्मा कनाकु (तमिल)