नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’
1 min read
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो गया। भारत कुमार के नाम से मशहूर रहे मनोज कुमार ने सिनेमा घरों को भारत माता का मंदिर बना डाला। मनोज कुमार का मूल नाम हरीकृष्ण गोस्वामी था। घर में उनके पिता उन्हें प्यार से गुल्लू पुकारते थे।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
सिनेमा के ‘भारत कुमार’ के इस तरह चले जाने पर जहां पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत एक्टर की पत्नी शशि गोस्वामी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत को याद करते हुए उनसे हुई मुलाकातों और बातों का जिक्र किया है। PM मोदी ने लिखा है कि वह उन मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखेंगे।7 अप्रैल को लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ‘श्री मनोज कुमार जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवदेनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार श्री मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उनकी अनेक फिल्मों ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।’