12/04/2025

नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’

1 min read

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो गया।  भारत कुमार के नाम से मशहूर रहे मनोज कुमार ने सिनेमा घरों को भारत माता का मंदिर बना डाला। मनोज कुमार का मूल नाम हरीकृष्ण गोस्वामी था। घर में उनके पिता उन्हें प्यार से गुल्लू पुकारते थे।

भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ!!
ये पंक्तियाँ जब भी दोहराई जाएंगी, मनोज कुमार जी का चेहरा हमेशा सामने आयेगा…अपनी कला और देश भक्ति की फ़िल्मों से घर घर में पहचान बनाने वाले महान कलाकार को भारतीय सिनेमा हमेशा याद रखेगा!  हिन्दी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्मों में उपकार, शहीद, पूरब और पश्चिम, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, वो कौन थी? शामिल हैं! इन सभी फिल्मों को आज कल्ट का दर्जा हासिल है!

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सिनेमा के ‘भारत कुमार’ के इस तरह चले जाने पर जहां पूरा देश उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत एक्‍टर की पत्‍नी शश‍ि गोस्‍वामी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत को याद करते हुए उनसे हुई मुलाकातों और बातों का जिक्र किया है। PM मोदी ने लिखा है कि वह उन मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखेंगे।7 अप्रैल को लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ‘श्री मनोज कुमार जी के निधन से अत्‍यंत दुख हुआ। इस कठ‍िन समय में मेरी संवदेनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्‍गज अभ‍िनेता और फिल्‍मकार श्री मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्‍मों के माध्‍यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उनकी अनेक फिल्‍मों ने देशवासियों में राष्‍ट्रभक्‍त‍ि की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole