गणतंत्र दिवस 2026 को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
1 min read
साल 1997 में डायरेक्टर जेपी दत्ता ‘बॉर्डर’ के नाम से फिल्म लेकर आए थे। फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे। जैसे- सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ। फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही थी। अब खबर है कि फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल जल्द बनने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में आयुष्मान खुराना को ऑनबोर्ड लिया गया है। रिपोर्ट्स सामने के मुताबिक ही सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट भी डिसाइड कर ली गई है।
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट
सनी देओल और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की मेकर्स ने रिलीज डेट तय कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट को सोच-समझकर चुना है। इस डेट को फिल्म रिलीज करने की सबसे बड़ी वजह है लॉन्ग वीकेंड। दरअसल, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को सोमवार का दिन है। ऐसे में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज डेट वाले दिन यानी 23 जनवरी को शुक्रवार पड़ रहा है। 23 जनवरी से ही लॉन्ग वीकेंड शुरू हो जाएगा, जिसका फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया फायदा मिलने की उम्मीद हैं। मेकर्स की तरफ से फिल्म रिलीज की अनुमानित डेट सामने आई है। इस डेट को मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर पर नहीं अनाउंस किया है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ होंगे आयुष्मान खुराना
सनी देओल और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्माण किया जाएगा। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। साल 2026 में फिल्म ‘बॉर्डर’ के रिलीज के 29 साल भी पूरे हो रहे हैं। सनी देओल इस सीक्वल का हिस्सा होंगे और वो अपने उसी रोल, यानी मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे। सनी के अलावा पहले पार्ट से और कौन-कौन सा एक्टर सीक्वल का हिस्सा होगा, इस बारे में तो अभी कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट में ये जरूर बताया गया था कि आयुष्मान खुराना भी ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पहले ऐसा कहा गया था कि इस फिल्म को जेपी दत्ता नहीं, बल्कि उनकी बेटी निधि दत्ता डायरेक्ट करेंगी, हालांकि, अब बताया जा रहा है कि डायरेक्शन का जिम्मा अनुराग सिंह निभाएंगे। अनुराग सिंह इससे पहले अक्षय कुमार के साथ केसरी जैसी अच्छी फिल्म बना चुके हैं।