भारतीय सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होंगे ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट
1 min readदक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर प्रभास (Prabhas) के दीवानों की देशभर में कोई कमी नहीं है। अब प्रभास के फैंस और बाहुबली के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
दर्शकों को थिएटर्स की तरफ खींचने का प्रयास
ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि त्योहार की शुरुआत हो रही है। दीवाली से पहले प्रभास की फिल्म को रिलीज करने से दर्शकों के थिएटर्स में जुटने की उम्मीद है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया में देशभर के सिनेमाघर को खोलने की इजाजत केंद्र सरकार द्वारा दे दी गई है। हालांकि कुछ राज्य अभी भी ऐसे हैं, जहा पर सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे पर यह फैसला सरकार ने नहीं फिल्म थिएटर एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। चूंकि थिएटर्स के लिए काफी कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में कोई भी निर्माता अपनी नई फिल्म को सिनेमाहॉल में रिलीज नहीं करना चाहता। दर्शकों की संख्या कम होने से फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, इसलिए वह अच्छे भाव में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को राइट्स देकर अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली का पहला पार्ट (Baahubali: The Beginning) इस शुक्रवार यानि 6 नवंबर को रिलीज होने वाली है और बाहुबली 2 (Bahubali: The Conclusion) अगले शुक्रवार (13 नवंबर) को रिलीज होगी। प्रभास ने इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया था। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित बाहुबली (Baahubali) और बाहुबली 2 (Bahubali) में प्रभास के अलावा तमन्ना भाटिया (Tamannaah), अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty), सत्यराज (Satyaraj), राम्या कृष्णनन (Ramya Krishnan) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
बाहुबली ने किया था रिकॉर्ड प्रदर्शन
बाहुबली का प्रदर्शन 10 जुलाई 2015 को 4 हजार से अधिक सिनेमाघरों में किया गया। तेलुगू और हिन्दी के ट्रेलर को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा। इस ट्रेलर को 24 घंटों में फेसबुक पर 1.50 लाख लोगों ने देखा और 3 लाख ने पसंद किया। बाहुबली ने पहले ही दिन देश विदेश मे 60-70 करोड़ कमाने वाली भारत की पहली फिल्म का दर्जा प्राप्त किया। बाहुबली ने पहले सप्ताह के अंत तक में ₹250 करोड़ की कमाई की थी। यह चौथी सबसे बड़ी फिल्म है, जिसने तीन दिन में ही 162 करोड़ की कमाई की है। बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म है। बाहुबली 2 ने सिर्फ हिन्दी में 510 करोड़ ₹ का नेट बॉक्स ऑफ़िस कलैक्शन किया था। जिसका रिकॉर्ड अभी टूटा नहीं है।