दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023 घोषित, देखें विजेताओं की पूरी सूची
1 min read
20 फ़रवरी, 2023 सोमवार शाम को फिल्मी सितारों से सजी मुंबई में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां एक से बढ़कर परफॉर्मेंस के लिए नामी सितारों और फिल्मों को अवॉर्ड दिया गया। इसमें आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन तक, कई सितारे शामिल हुए। जहां इन यंग स्टार्स ने अपने टैलेंट के दम पर दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, कई बार विवादों में रही विवेक अग्रिहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने इस अवॉर्ड को जीतने में बाजी मार ली। आईये एक नजर डालते हैं दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 विनर्स के नाम पर।
बेस्ट फिल्म: ‘द कश्मीर फाइल्स’
विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड 2023 मिला है। इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी में विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह अवॉर्ड आतंकवाद के विक्टिम्स और भारत के सभी लोगों को डेडिकेट करता हूं। बता दें कि अनुपम खेर को इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुना गया। ‘विवेक अग्निहोत्री’ (Vivek Agnihotri) ने अवॉर्ड की फोटो और वीडियोज को आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में ‘अनुपम खेर’ (Anupam Kher), ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) के अलावा पूरी टीम को लगातार बधाई मिल रही है। आपको बता दें कि 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस मूवी को लेकर काफी बवाल भी खड़े हुए हैं। इस फिल्म में कश्मीर पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी फिल्म का इंडियन कलेक्शन 252.90 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340.92 करोड़ की कमाई की थी।
बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस: रणबीर-आलिया
इसमें आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी को बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर चुना गया। वरुण धवन को भेड़िया फिल्म के लिए क्रिटिक्स बेस्ट अवॉर्ड दिया गया। रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योदगान के लिए सम्मानित किया गया। दिग्गज अभिनेत्री ‘रेखा’ (Rekha) को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस शो में ‘आलिया भट्ट’ (Alia Bhatt) ने तो शिरकत की थी, लेकिन फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की शूटिंग की वजह से ‘रणबीर कपूर’ (Ranbir Kapoor) इस अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। रणबीर के अवॉर्ड को आलिया ने ही प्राप्त किया। स्टेज पर आलिया भट्ट और रेखा की कमाल की बॉन्डिंग पर लोगों का दिल फिदा हो गया। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर फोटोज और वीडियोज को लाइक कर रहें हैं और साथ ही विनर्स को शुभकामनाएं दे रहें हैं।
Alia Bhatt, Rekha, and Varun Dhawan add glamour to red carpet of an award function
Read @ANI Story |https://t.co/OaoGhECb4j#rekha #AliaBhatt #DadaSahebPhalkeAwards2023 #photostory pic.twitter.com/438ne9Hy9u
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2023
‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023’ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। जबकि ‘आरआरआर’ (RRR) को फिल्म ऑफ द ईयर, आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, रणबीर कपूर को फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र पार्ट 1’ (Brahmastra) के लिए बेस्ट एक्टर, ‘वरुण धवन’ को फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड, साउथ एक्टर ‘ऋषभ शेट्टी’ को फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) के लिए बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर, अनुपम खेर को द ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर, वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डॉर्कनेस’ को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड, टीवी सीरीयल ‘अनुपमा’ को टीवी सीरीज ऑफ द इयर, टीवी एक्ट्रेस ‘तेजस्वी प्रकाश’ को टीवी सीरीयल ‘नागिन 6’ के लिए बेस्ट टीवी एक्ट्रेस, तो वहीं ‘जैन इमाम’ को टीवी सीरीयल ‘फना-इश्क में मरजावां’ के लिए बेस्ट टीवी एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
दादासाहेब फ़ाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 के सभी विजेताओं की पूरी सूची
- बेस्ट फ़िल्म- द कश्मीर फ़ाइल्स
- बेस्ट डायरेक्टर- आर बाल्की (चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट)
- बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र)
- बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
- मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल (जुगजुग जियो)
- फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए- रेखा
- बेस्ट वेब सीरीज- रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- वरुण धवन (भेड़िया)
- फ़िल्म ऑफ द ईयर- आरआरआर (RRR)
- टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा
- बेस्ट एक्टर इन टेलिविजन सीरीज- जैन अमान (फ़ना- इश्क़ में मरजावां)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलिविजन सीरीज- तेजस्वी प्रकाश (नागिन 6)
- बेस्ट मेल सिंगर- साचेत टंडन (माया मैनू)
- बेस्ट फीमेल सिंगर – नीति मोहन (मेरी जान)
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- पीएस विनोद (विक्रम वेधा)
1 thought on “दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023 घोषित, देखें विजेताओं की पूरी सूची”
Comments are closed.