डिस्को डांसर: एक अनोखी सफलता
1 min read
साल 1982 में एक फ़िल्म रिलीज हुई थी जिसने पहली बार हिंदी फ़िल्म दर्शकों को पश्चिमी डिस्को संगीत और भारतीय संगीत का मिश्रण दिया था। यह फ़िल्म थी ‘डिस्को डांसर’ जिसमें मुख्य अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) थे और संगीत दिया था बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने।
भारत की पहली इंटरनेशनल हिट एलबम
डिस्को डांसर के संगीत ने ना सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी धूम मचा दी, और मिथुन और अभिनेत्री किम पर फ़िल्माए गए गीतों के वीडियो बेहद लोकप्रिय हो गए। तीन मुख्य गीत थे विजय बेनेडिक्ट का “आई एम ए डिस्को डांसर”, पारवती ख़ान का “जिमी जिमी आजा”, और स्वयं बप्पी का गाया हुआ “याद आ रहा है तेरा प्यार”। डिस्को डांसर के गीत इतने प्रसिद्ध हुए कि अगर आप यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो रूस में दिए गए कई परफॉरमेंस मिलेंगे, जिनमें रूसी डांसर और गायक खूबसूरती से इन गीतों को गाते हुए दिखते हैं। डिस्को डांसर के गीत ब्रिटैन, तिब्बत, मंगोलिया, उज़्बेकिस्तान, चीन आदि में भी प्रसिद्ध हुए। कई कलाकारों ने इन गीतों को अपने स्टाइल में रिकॉर्ड किया और फ़िल्मों में भी इस्तेमाल किया।
विदेश में कमाई का रिकॉर्ड बनाया
किसी भारतीय फ़िल्म का विदेशी देशों में प्रसिद्ध होना पहले हो चुका था, लेकिन इस फ़िल्म ने जो सोवियत यूनियन (वर्तमान रूस) में किया, उसकी कल्पना किसी ने सपनों में भी नहीं की थी। डिस्को डांसर ने भारत में 6.4 करोड़ रूपए कमाए, लेकिन सोवियत यूनियन में इसकी कमाई 94.9 करोड़ रूपए थी। डिस्को डांसर ने 1980 के दशक में ही 100 करोड़ रूपए से ऊपर कमाई कर ली थी और इस तरह यह फ़िल्म विश्व में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फ़िल्म बन गई। इससे पहले शोले (1975) ने 35 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड बनाया था, जो डिस्को डांसर ने 65 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमाकर तोड़ा। डिस्को डांसर द्वारा बनाया गया यह जबरदस्त रिकॉर्ड 12 साल तक कायम रहा। 1994 में फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने विश्व में 135 करोड़ रुपये कमाकर डिस्को डांसर का रिकॉर्ड तोड़ा।